scorecardresearch

iShield: एक ही स्‍कीम में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ मिलेगा लाइफ इंश्‍योरेंस, क्‍या है इस कॉम्‍बो प्रोडक्‍ट की खासियत?

Insurance Scheme: iShield, ग्राहकों को सुविधा देता है कि वे हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस के लिए अलग-अलग स्कीम खरीदने की बजाय एक ही प्रोडक्ट में दोनों जरूरतें मैनेज कर सकें.

Insurance Scheme: iShield, ग्राहकों को सुविधा देता है कि वे हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस के लिए अलग-अलग स्कीम खरीदने की बजाय एक ही प्रोडक्ट में दोनों जरूरतें मैनेज कर सकें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Insurance Product

iShield: एक ही प्रोडक्‍ट में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ लाइफ इंश्‍योरेंस का भी फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

New Insurance Scheme: हेल्‍थ इंश्‍योरेंस और लाइफ इंश्‍योरेंस, ये दोनों जरूरतें आज के दौर में खास हैं. इसके लिए कस्‍टमर अलग अलग इंश्‍योरेंस स्‍कीम पर पैसे खर्च करते हें. लेकिन अब एक ही प्रोडक्‍ट में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ लाइफ इंश्‍योरेंस का भी फायदा ग्राहकों को मिलेगा. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने संयुक्त रूप से एक नई इंश्‍योरेंस स्‍कीम 'आईशील्ड' (iShield) लॉन्च की है. यह स्‍कीम ग्राहकों को हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस दोनों की जरूरतें पूरी करेगा. iShield, ग्राहकों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आवश्यक खर्चों को पूरा करने में सक्षम बनाएग. वहीं पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में उसकी फैमिली को एकमुश्त राशि भी प्रदान करेगा.

PAN-Aadhaar Linking: पेनल्‍टी देने के बाद भी नहीं हो रहा पैन-आधार लिंक, फटाफट करें ये उपाय नहीं तो 1 जुलाई से रुक जाएंगे कई काम

Advertisment

क्‍या है iShield की खासियत

इस स्‍कीम के तहत हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का पार्ट अस्पताल में भर्ती होने, डे-केयर ट्रीटमेंट, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में, और साथ ही होम केयर ट्रीटमेंट से संबंधित खर्चों को कवर करता है. दूसरी ओर लाइफ इंश्‍योरेंस कवर 85 साल की आयु तक जारी रहेगा, वह भी यह सुनिश्चित करते हुए कि परिवार के पास अपना जीवन जारी रखने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन हैं. बीमारियां और जीवन की हानि का जोखिम, ग्राहकों और उनके परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. इस इंश्‍योरेंस सॉल्‍यूशन द्वारा हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस का दोहरा फायदा ऑफर किया जा रहा है, जो इसे वित्तीय सुरक्षा के लिए खास प्रोडक्ट बना देते हैं.

एक ही प्रोडक्‍ट में दोनों जरूरतें मैनेज

iShield, अपने टू-इन-वन बेनेफिट के साथ ग्राहकों को यह सुविधा देता है कि वे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस और लाइफ इंश्‍योरेंस के लिए अलग-अलग स्कीम खरीदने की बजाय एक ही प्रोडक्ट में इन दोनों जरूरतों को मैनेज करने की सुविधा पा सकें. ग्राहक एक ही आवेदन भरकर और मेडिकल जांच कराकर इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते हैं. मजबूत एजेंट नेटवर्क के अलावा, कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप जैसे कई आसान टचप्वाइंट पर इस प्रोडक्ट की खरीदारी और प्रीमियम भुगतान की सुविधा है.

Higher Pension: सरकार ने हायर पेंशन को लेकर दूर किया बड़ा कनफ्यूजन, EPFO ने विकल्‍प चुनने के लिए बढ़ाई डेडलाइन

ग्राहकों को वित्‍तीय सुरक्षा

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर संजीव मंत्री ने कहा कि iShield अपनी तरह की एक ऐसी अनूठी पेशकश है, जिसमें 2 तरह के बीमा समाधान मिलने से इसका प्रभाव और बढ़ जाता है. वहीं यह प्रोडक्ट आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के ब्रांड वैल्‍यू को साझा करती है. हमारा उद्देश्य ग्राहकों को एक ऐसा कवर प्रदान करना है जो उन्हें और उनके परिवार को फिजिकली और फाइनेंशियली बेहतर होने के लिए सुरक्षा प्रदान करता है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पाल्टा ने कहा कि 'iShield' एक इनोवेटिव प्रोडक्ट है जो ग्राहकों की 2 सबसे जरूरी बीमा की जरूरतों - हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस को कवर करता है. iShield ग्राहकों को यह सुनिश्चित करेगा कि मेडिकल ट्रीटमेंट पर होने वाले भारी भरकम खर्च या अर्निंग मेंबर की असामयिक मृत्यु के कारण परिवार की फाइनेंशियल जरूरतें बंद न होने पाएं.

Health Insurance Life Insurance