scorecardresearch

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्यूअल का हो गया है समय, तो जान लें ये 5 जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर बीमा कंपनियों में इंश्योरेंस रिन्यू के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. अब रिन्यू की पूरी प्रक्रिया फौरन और आसानी से पूरी हो जाती है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर बीमा कंपनियों में इंश्योरेंस रिन्यू के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. अब रिन्यू की पूरी प्रक्रिया फौरन और आसानी से पूरी हो जाती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Health Insurance: Time to renew your health insurance? Here are 5 tips to consider

अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना एक समझदारी भरा कदम है.

Health Insurance: अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना एक समझदारी भरा कदम है. हालांकि, आपको यह भी पता होना चाहिए कि पॉलिसी का फायदा उठाते रहने के लिए पॉलिसी की समाप्ति से पहले इसे रिन्यू कराना जरूरी है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के CEO राकेश जैन कहते हैं, "ज्यादातर बीमा कंपनियों में इंश्योरेंस रिन्यू के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. अब रिन्यूअल की पूरी प्रक्रिया फौरन और आसानी से पूरी हो जाती है." अगर आप भी अपनी और अपने परिवार की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का रिन्यूअल कराने वाले हैं तो आपके लिए इन 5 बातों को जानना जरूरी है.

सही समय पर रिन्यू कर लें पॉलिसी

मौजूदा पॉलिसी की समाप्ति से पहले अपनी पॉलिसी को रिन्यू कर लें. किसी भी परिस्थिति में, अगर आप इससे चूक गए हैं, तो याद रखें कि आमतौर पर 30-दिन की छूट अवधि होती है. इस अवधि में अगर आप अपनी पॉलिसी को रिन्यू कराते हैं तो आपको पॉलिसी का बेनिफिट मिलना जारी रहता है. हालांकि, पॉलिसी की समाप्ति से लेकर रिन्यू की तारीख के बीच की अवधि में आपको इंश्योरेंस कवर का फायदा नहीं मिलता है. जैन बताते हैं, “मौजूदा पॉलिसी का लैप्स होना रिस्की है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले से बीमार हैं. भले ही बीमाकर्ता ड्यू डेट पर रिन्यूअल रिमाइंडर भेजते हैं, फिर भी पॉलिसीधारक को यह सुनिश्चित करना होता है कि पॉलिसी ड्यू डेट से पहले रिन्यू हो जाए.

Advertisment

Akshaya Tritiya पर ज्वेलरी खरीदने का है प्लान? ये कंपनियों पेश कर रही हैं आकर्षक ऑफर

बीमा राशि बढ़ाने का है विकल्प

हर साल मेडिकल कॉस्ट बढ़ता जा रहा है, इसलिए आप अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने से पहले हमेशा जरूरी बीमा राशि का आकलन कर सकते हैं. अगर जरूरी लगे तो आप पॉलिसी रिन्यूअल के समय बीमा राशि बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, आप अपनी बेस पॉलिसी के साथ टॉप-अप या सुपर टॉप-अप प्लान जोड़कर भी कवरेज बढ़ा सकते हैं.

परिवार के नए सदस्य को जोड़ने का है विकल्प

रिन्यू कराते समय आपकी मौजूदा पॉलिसी में परिवार के एक नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प भी होता है. जैन कहते हैं, "कोई अपने माता-पिता, पति या पत्नी या बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस प्रोटेक्शन के तहत जोड़ सकता है, और रिन्यूअल से पहले इसका विकल्प चुन सकता है.” आप 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के परिवार के सदस्यों को जोड़कर टैक्स बेनिफिट का फायदा भी उठा सकते हैं.

पोर्टेबिलिटी का लाभ भी ले सकते हैं

अगर आप वर्तमान पॉलिसी से संतुष्ट नहीं हैं तो पोर्टेबिलिटी का विकल्प चुन सकते हैं. यदि आप अपने वर्तमान बीमाकर्ता की सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं या अपनी पॉलिसी में अधिक फीचर्स जोड़ना चाहते हैं, लेकिन वे मौजूदा पॉलिसी में उपलब्ध नहीं हैं, तो आप रिन्यू कराते समय अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट कर सकते हैं.

PPF: करोड़पति बनाने वाली सरकारी स्कीम, रिटर्न मिलने की 100% गारंटी, क्यों है बेहतर लॉन्ग टर्म प्लान

मोबाइल एप्लिकेशन का कर सकते हैं इस्तेमाल

जैन बताते हैं, "मोबाइल एप्लिकेशन ने इंश्योरेंस क्लेम प्रक्रियाओं और सेटलमेंट को आसान बना दिया है. यह तरीका काफी तेज और पारदर्शी है. इसलिए इस बात पर हमेशा ध्यान दें कि आपके वर्तमान बीमाकर्ता के पास ट्रांसपैरेंट क्लेम सेटलमेंट समेत अन्य चीजों के लिए यूज़र फ्रेंडली ऐप है या नहीं.”

( Article: Priyadarshini Maji)

Healthcare 2 Health Insurance Insurance Sector