/financial-express-hindi/media/post_banners/C3OELCew6RzcnBJMLCOb.jpg)
Image: Reuters
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 दिसंबर से वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विदड्रॉअल सुविधा लागू करने जा रहा है. बैंक ने कहा है कि PNB 2.0 (PNB, eOBC, eUNI) ATM से 1 दिसंबर 2020 से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी. यानी इन नाइट आवर्स में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी. इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं.
इस एलान के साथ ही पीएनबी ने यह भी बताया है कि नाइट आवर्स में बैंक ATM में ग्राहक कैसे OTP का इस्तेमाल कर कैश निकाल सकते हैं. ग्राहक को बस चंद स्टेप फॉलो करने हैं...
- PNB ATM में जाकर कार्ड स्लॉट में अपना डेबिट/ATM कार्ड डालें.
- कैश निकालने के लिए जरूरी डिटेल्स डालें.
- एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा धनराशि निकालने के लिए ग्राहक को ATM में अमाउंट एंटर करने के बाद बैंक के साथ पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- इसके साथ ही ATM स्क्रीन पर ओटीपी एंटर करने के लिए स्क्रीन आ जाएगी. इसमें आपको मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालना है.
- ओटीपी एंटर करने के बाद ग्राहक को ATM से कैश मिल जाएगा.
PNB का कहना है कि OTP बेस्ड कैश विदड्रॉअल को ग्राहक के लिए ATM ट्रांजेक्शन अधिक सुरक्षित बनाने के लिए लाया गया है.
ATM से कैश निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान, फ्रॉड का नहीं होंगे शिकार
क्या है PNB 2.0
PNB में 1 अप्रैल 2020 से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय प्रभावी हुआ है. इसके बाद जो नई एंटिटी अस्तित्व में आई, उसे PNB 2.0 नाम दिया गया है. OTP बेस्ड कैश विदड्रॉअल PNB 2.0 ATM में ही लागू होगा. यानी OTP बेस्ड कैश निकासी सुविधा PNB डेबिट/ATM कार्ड से अन्य बैंक ATM से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी.