scorecardresearch

High FD Rates: 5 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 8.90% सालाना ब्‍याज, कहां मिल रहा है इतना फायदा

Higher FD Rates: STFC ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों को रिवाइज किया है. कंपनी ने अलग अलग टेन्‍योर के लिए ब्‍याज दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ाई हैं.

Higher FD Rates: STFC ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों को रिवाइज किया है. कंपनी ने अलग अलग टेन्‍योर के लिए ब्‍याज दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ाई हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
High FD Rates: 5 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 8.90% सालाना ब्‍याज, कहां मिल रहा है इतना फायदा

Best FD Rates: 5 साल की FD पर आपके पास 8.90 फीसदी तक सालाना ब्‍याज कमाने का मौका है.

STFC Fixed Deposit: भारत में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट लंबे समय से निवेश का पॉपुलर विकल्‍प रहा है. लेकिन पिछले कुछ साल में जिस दर से महंगाई बढ़ी है, उस हिसाब से बैंकों, पोस्‍ट ऑफिस या FD की सुविधा देने वाले अन्‍य फाइनेंशियल संस्‍थाओं ने ब्‍याज दरों में इजाफा नहीं किया है. जिसकी वजह से इसे लेकर निवेशकों का आकषर्ण कुछ कम हुआ है. लेकिन मौजूदा समय में एक विकल्‍प ऐसा भी है जहां FD पर 8.90 फीसदी सालाना ब्‍याज कमाने का मौका है. यहां 1 साल से लेकर 5 साल तक की जमा पर बैंकों के मुकाबले हाई रिटर्न मिल रहा है.

म्‍यूचुअल फंड: बाजार में टिके रहना है हाई रिटर्न की गारंटी! चेक कर लें 10, 15 और 20 साल का रिटर्न

किस टेन्‍योर के लिए कितना ब्‍याज दर

Advertisment

फाइनेंस कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (Shriram Transport Finance Company) या STFC ने 1 साल यानी 12 महीने की FD के लिए STFC ने ब्‍याज दरों में 25 बेसिस प्‍वॉइंट का इजाफा किया है और अब यह 7 फीसदी सालाना हो गया. कंपनी ने 18 महीने की नई स्‍कीम शुरू की है, जिसपर 7.30 फीसदी सालाना ब्‍याज है. 24 महीने की FD के लिए STFC ने ब्‍याज दरों में 25 बेसिस प्‍वॉइंट का इजाफा किया है और अब यह 7.50 फीसदी सालाना हो गया. 36 महीने की FD पर 8.05 फीसदी, 42 महीने की FD पर 8.15 फीसदी, 48 महीने की FD पर 8.20 फीसदी और 60 महीने की FD पर 8.30 फीसदी सालाना ब्‍याज है.

publive-image

इंटरेस्‍ट रेट रिवाइज किया

STFC ने अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों को रिवाइज किया है. STFC ने अलग अलग टेन्‍योर के लिए ब्‍याज दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ा दी है. 14 अक्‍टूबर 2022 से नई दरें लागू हो रही हैं. रिवाइज्‍ड इंटरेस्‍ट रेट 12 महीने से 60 महीने यानी 1 साल से 5 साल तक की एफडी के लिए है. महिलाओं और वरिष्‍ठ नागरिकों को सामान्‍य दर से ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. ध्‍यान रहे कि यह एडिशनल 0.25 फीसदी इंटरेस्‍ट रेट उन सभी रिन्‍यूवल पर मिलेगा, जहां आपकी स्‍कीम मैच्‍योर हो रही है.

8.90 फीसदी तक ब्‍याज कैसे मिलेगा

अगर सीनियर सिटीजंस अपने नाम पर FD अकाउट खोलते हैं तो उन्‍हें 50 बेसिस प्‍वॉइंट ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. वहीं अगर महिला कस्‍टमर हैं तो उन्‍हें 10 बेसिस प्‍वॉइंट का एडिशनल बेनेफिट मिलेगा. ऐसे में महिला सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 8.90 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. महिलाओं के लिए एडिशनल 10 प्‍वॉइंट का बेनेफिट कंपनी ने नए फीचर्स के रूप में शुरू किया है.

Fixed Deposits Fd Fixed Deposit Interest Rates Small Saving