scorecardresearch

Home Loan Calculator: RBI ने महंगा किया कर्ज, आपके होम और ऑटो लोन की बढ़ेगी EMI, लेकिन कितनी

Home Loan EMI: रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने से आपके होम लोन और ऑटो लोन की EMI भी बढ़ जाएगी.

Home Loan EMI: रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने से आपके होम लोन और ऑटो लोन की EMI भी बढ़ जाएगी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Home Loan Calculator: RBI ने महंगा किया कर्ज, आपके होम और ऑटो लोन की बढ़ेगी EMI, लेकिन कितनी

RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में इस साल चौथी बार बढ़ोतरी की है.

Home loan and auto loan EMI Hiked: महंगाई के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है और रिकवरी में दिक्कत आ रही है. ऐसे में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में आज बढ़ोतरी कर दी है. RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. इसके पहले अगस्‍त और जून में रेपोर रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था. फिलहाल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने से आपके होम लोन (Home Loan) और ऑटो लोन की EMI भी बढ़ जाएगी. दरें बढ़ाने के बाद बैंक अपना लोन महंगा करेंगे, जैसा कि मई में देखने को मिला था.

रेपो रेट वह दर है, जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है. इस बढ़ी हुई दर के बाद जब बैंकों को रिजर्व बैंक से महंगा कर्ज मिलेगा तो वह इसे कसटमर्स पर पास आन करेंगे. यानी आने वाले दिनों में होम लोन और ऑटो लोन महंगा होगा.

Advertisment

RBI Monetary Policy LIVE: आरबीआई ने 50% बढ़ाया Repo Rate, मई से अबतक ब्‍याज दरों में 190 बेसिस प्‍वॉइंट इजाफा

देखें EMI का कैलकुलेशन

अगर आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है. होमलोन पर SBI की कर्ज दरों को लें तो अभी SBI में होम लोन पर 8.15 फीसदी इंटरेस्ट रेट है. लेकिन अब अगर इसमें बैंक भी 35 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी करें तो यह 8.50 फीसदी हो जाएगा.

Home Loan पर मौजूदा EMI

लोन – इंटरेस्ट – टेन्योर – EMI – टोटल इंटरेस्ट
30 लाख – 8.15% – 20 साल – 25374 rs – 30,89,756 rs

दरें बढ़ने के बाद EMI

लोन – इंटरेस्ट – टेन्योर – EMI – टोटल इंटरेस्ट
30 लाख – 8.65% – 20 साल – 26320 rs – 33,16,850 rs

(SBI Interest Rates)

(Note: यानी आपको 20 साल के लिए 30 लाख के होम लोन पर हर महीने ईएमआई में 946 रुपये की बढ़ोतरी होगी. आपका कुल इंटरेस्ट भी करीब 227094 लाख रुपये बढ़ जाएगा.)

Auto Loan

मान लीजिए आपने 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का ऑटो लोन लिया है. ऑटो लोन पर SBI की मौजूदा कर्ज दरों को लें तो अभी यह 8.30 फीसदी सालाना है. लेकिन अगर इसमें भी 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हो तो यह बढ़कर 8.80 फीसदी हो जाएगा.

मौजूदा EMI

लोन – इंटरेस्ट – टेन्योर – EMI – कुल इंटरेस्ट 10 लाख – 8.30% – 60 माह – 20,420 rs – 2,25,216 rs

रेट हाइक के बाद EMI

लोन – इंटरेस्ट – टेन्योर – EMI – कुल इंटरेस्ट 10 लाख – 8.80% – 60 माह – 20,661 rs – 2,39,685 rs

(SBI Interest Rates)