scorecardresearch

Best Home Loan: 1 लाख रु पर 799 रु से शुरू होगी EMI, इस फेस्टिव सीजन बैंकों के बेस्‍ट ऑफर

Housing LOan EMI: दिवाली के आस पास बहुत से बैंक ग्राहकों को होम लोन पर बेस्‍ट ऑफर देते हैं.

Housing LOan EMI: दिवाली के आस पास बहुत से बैंक ग्राहकों को होम लोन पर बेस्‍ट ऑफर देते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Home Loan: 1 लाख रु पर 799 रु से शुरू होगी EMI, इस फेस्टिव सीजन बैंकों के बेस्‍ट ऑफर

Home Loan: दिवाली के आस पास घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले होमलोन की बेस्‍ट डील चेक कर लें.

Best Home Loan Offer: अगर आप दिवाली के आस पास घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले होमलोन की बेस्‍ट डील चेक कर लें. दिवाली के आस पास बहुत से बैंक ग्राहकों को बेस्‍ट ऑफर देते हैं. इस फेस्टिव सीजन भी कई बैंक और वित्तीय संस्थान आकर्षक ऑफर के साथ अलग-अलग दरों पर होम लोन दे रहे हैं. कुछ बैंकों ने तय समय के लिए दरों में कटौती की है, वहीं कुछ बैंकों ने लोन लेने पर प्रॉसेसिंग फी जीरों कर दी है. अगर आप होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो पहले कुछ बेस्‍ट डील चेक कर लें.

Bank of India: 755 रुपये प्रति लाख EMI

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने भी अपने ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट दिया है. बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्‍याज दर को घटाकर 8.30 फीसदी कर दिया है. बैंक का कहना है कि सबसे सस्ती EMI 755 रुपये प्रति लाख से शुरू होती है. वहीं 31 दिसंबर 2022 तक लोन लेने पर प्रॉसेसिंग फी भी नहीं ली जाएगी. यह भी ऑफर दिया है कि पहले से किसी बैंक में महंगा होम लोन चल रहा है तो उसे बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर कर सकते हैं.

ICICI Bank: 862 रुपये प्रति लाख EMI

Advertisment

ICICI Bank ने फेस्टिव सीजन के तहत उन लोगों को 8.40 फीसदी पर होम लोन ऑफर किया है, जिनका सिबिल स्‍कोर बेहतर है. इस लिहाज से 1 लाख के लोन पर करीब 862 रुपये ईएमआई बनेगी.

SBI: 860 रुपये प्रति लाख EMI

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई 8.40% ब्याज पर होम लोन दे रहा है. अपने फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई होम लोन पर 0.25%, टॉप अप लोन पर 0.15% और प्रॉपर्टी पर लोन पर 0.30% तक की छूट दे रहा है. इस लिहाज से 1 लाख के लोन पर करीब 860 रुपये ईएमआई होगी. SBI ने 31 जनवरी 2023 तक के होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.

HDFC: 868 रुपये प्रति लाख EMI

मार्केट लीडर्स HDFC 8.50% ब्याज पर होम लोन दे रहा है. इस लिहाज से 1 लाख के लोन पर करीब 868 रुपये ईएमआई होगी.

Bank of Maharashtra: 855 रुपये प्रति लाख EMI

इस महीने की शुरुआत में, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 8.3 फीसदी से शुरू होने वाले होम लोन की पेशकश कर रहा है. इस लिहाज से 1 लाख के लोन पर करीब 855 रुपये ईएमआई होगी. हालांकि बॉरोअर्स के क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर अलग-अलग हो सकती होती है.

(interest rate source: bank websites)

Sbi Home Loan Interest Rates Icici Bank Home Loan Hdfc