scorecardresearch

Home Loan: RBI के ऐलान के बाद बढ़ सकती हैं ब्याज दरें, यहां 7% से कम रेट पर पा सकते हैं होम लोन

Home Loan: आरबीआई के रेट हाइक के फैसले के बाद अब बैंक की ब्याज दर बढ़ सकती है. हालांकि सात फीसदी से कम दर पर होम लोन अभी भी हासिल कर सकते हैं लेकिन इसका फायदा जल्द उठा लें.

Home Loan: आरबीआई के रेट हाइक के फैसले के बाद अब बैंक की ब्याज दर बढ़ सकती है. हालांकि सात फीसदी से कम दर पर होम लोन अभी भी हासिल कर सकते हैं लेकिन इसका फायदा जल्द उठा लें.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
home loan interest rate rbi rate hike impact sbi axis bank bank of baroda check here cheapest home loan

रिजर्व बैंक ने अगस्त, 2018 के बाद पहली बार नीतिगत दर में बढ़ोतरी की है. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब बैंक ब्याज दर बढ़ा सकते हैं. कुछ बैंकों ने तो शुरुआत भी कर दिया है.

Home Loan: केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने बुधवार (4 मई) को अचानक करीब चार साल बाद रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आरबीआई के इस ऐलान के बाद अब बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो सकता है. कुछ बैंक पहले ही दर बढ़ा चुके हैं. ऐसे में अगर होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो दरों में बढ़ोतरी के पहले कम ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं. सात फीसदी से भी कम ब्याज दर पर होम लोन हासिल करने का यह बेहतर मौका. नीचे ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है जहां आप सात फीसदी से भी कम दर पर घर के लिए कर्ज हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस की भी डिटेल्स दी जा रही है.

बैंक सालाना ब्याज दर (न्यूनतम)प्रोसेसिंग फीस
कोटक महिंद्रा बैंक 6.60%0.50%
सिटी बैंक 6.75%10,000 रुपये
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया6.60%-
बैंक ऑफ बड़ौदा6.50%8,500 - Rs. 25,000 रुपये
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया6.85%20,000 रुपये
एसबीआई 6.65%0% - 0.35%
एचडीएफसी 6.70%3,000 - 5,000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त)
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस6.90%10,000 - 15,000 रुपये
एक्सिस बैंक 6.90%10,000 रुपये
केनरा बैंक 6.65%1,500 - 10,000 रुपये
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.50%5,000 - 5,000 रुपये
पीएनबी 6.50%0.35% (अधिकतम 15,000 रुपये)
येस बैंक
8.95%1% (10,000 रुपये)
सोर्स: बैंकबाजारडॉटकॉम, सभी दरें 5 मई 2022 के हिसाब से अपडेट हैं.

लोन की दर पर कई बातों का पर पड़ता असर

Advertisment

होम लोन की ब्याज दर पर कई बातों से तय होती है. जैसे कि लोन आवेदक की उम्र, उसके जेंडर, आय और कैसा पेशा है, इन सबके अलावा क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. लोन की ब्याज दर लोन टेन्योर, लोन की रकम और लोन टू वैल्यू रेशियो (एलटीवी रेशियो) जैसी बातों पर भी निर्भर करती है.

Repo Rate Hike Effect: RBI के फैसले से महंगा होगा कर्ज, लेकिन कुछ लोगों के हाथों में बढ़ेगी नगदी

करीब चार साल बाद बढ़ी दरें

रिजर्व बैंक ने अगस्त, 2018 के बाद पहली बार नीतिगत दर में बढ़ोतरी की है. इससे पहले पिछले महीने अप्रैल में लगातार दसवीं बार एमपीसी की बैठक में दरों को स्थिर रखने का फैसला किया गया था. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई दर छह प्रतिशत के दायरे से ऊपर बनी हुई है. अप्रैल महीने में भी इसके ऊंचे रहने की संभावना है. मार्च महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 6.9 प्रतिशत रही.

Home Loan Interest Rates Home Loan