/financial-express-hindi/media/post_banners/k89stsHWTZkL9o5ty7De.jpeg)
हाल ही में, रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किया गया, जिसके बाद कई बैंकों ने अपने होम व ऑटो लोन को महंगा कर दिया.
Home Loan Interest Rate: हाल ही में, रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किया गया, जिसके बाद कई बैंकों ने अपने होम व ऑटो लोन को महंगा कर दिया. हालांकि, बढ़ती ब्याज दरों के बीच दो बैंकों- बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने होम लोन की दरों में कटौती की है. त्योहारी सीजन के दौरान इन दोनों ही बैंकों ने कर्ज सस्ता करते हुए अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. ये दोनों ही बैंक अपने ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC लिमिटेड जैसे बड़े बैंकों की तुलना में भी सस्ता होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं.
Nestle से अब सीधे खरीद सकेंगे Maggi समेत अन्य प्रोडक्ट्स, कंपनी ने शुरू किया MyNestle प्लेटफॉर्म
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में होम लोन हुआ सस्ता
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को घटाकर 8.30% कर दिया है. बैंक ने आज (19 अक्टूबर) एक बयान में कहा कि वह "कंपटीटिव" ब्याज दर 8.30% प्रति वर्ष से शुरू कर रहा है, जिसमें "सबसे सस्ती" EMI 755 रुपये प्रति लाख से शुरू होती है. ग्राहक अपने मौजूदा होम लोन को अन्य बैंकों या वित्तीय संस्थानों से बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर कर सकते हैं. BOI होम लोन आवेदक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं जिसमें व्यक्तियों को तीन बेनिफिट मिलते हैं: लो- इंटरेस्ट रेट कमिटमेंट, आसान लिक्विडिटी और टैक्स बेनिफिट. प्लॉट खरीदने या घर बनाने, पुराना या नया फ्लैट खरीदने और मौजूदा फ्लैट / घर के रेनोवेट या मरम्मत के लिए बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.
BOI स्टार होम लोन फीचर
बैंक ऑफ इंडिया का स्टार होम लोन 30 साल तक की चुकौती अवधि प्रदान करता है. यह ग्राहक की चुकौती क्षमता को एडजस्ट करने के लिए लोन टेन्योर के दौरान अलग-अलग अवधियों के लिए कई EMI ऑप्शन भी प्रदान करता है. बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया 31 दिसंबर 2022 तक जीरो प्रोसेसिंग चार्ज दे रहा है.
Tax on Gold: इस धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे हैं मन? समझ लें इस पर लगने वाले टैक्स का पूरा गणित
Bank of Maharashtra ने भी दरों में की कटौती
इस महीने की शुरुआत में, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने फेस्टिव ऑफर के तहत होम लोन की ब्याज दर घटाकर 8% कर दी थी. यह बैंक 8.3% से शुरू होने वाले होम लोन की पेशकश कर रहा है. बॉरोअर्स के क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर अलग-अलग हो सकती होती है.
SBI और HDFC में कितनी है ब्याज दरें
मार्केट लीडर्स एसबीआई और एचडीएफसी 8.40% ब्याज पर होम लोन दे रहे हैं. अपने फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई होम लोन पर 0.25%, टॉप अप लोन पर 0.15% और प्रॉपर्टी पर लोन पर 0.30% तक की छूट दे रहा है. SBI ने 31 जनवरी 2023 तक के होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.