/financial-express-hindi/media/post_banners/2ropgvv1SKDM4qcaxShj.jpg)
Home Loan Rates: आइये जानते हैं विभिन्न बैंकों द्वारा होम लोन पर कितना ब्याज वसूला जा रहा है
Home Loan Rates: घर खरीदना सभी का सपना होता है. हालांकि घर खरीदने के लिए मोटा खर्चा करना पड़ता है और इस कारण कई लोगों का सपना अधूरा रह जाता है. लेकिन लगभग सभी बैंक अब लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन देते हैं. होम लोन रेट्स कई बार ऊपर-नीचे होते रहते हैं. होम लोन की ब्याज दरें बैंकों के लिहाज से अलग-अलग होती हैं और यह कई कारकों पर निर्भर करती हैं. ब्याज दरों में थोड़ा भी बदलाव लेंडर्स पर प्रभाव डाल सकता है. होम लोन के रेट्स को एक तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कंट्रोल करता है. अगर आप भी घर खरीदना चाहिए हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि कौन सा बैंक होम लोन पर कम ब्याज रेट्स प्रदान कर रहे हैं.
State Bank of India
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर 9.15 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होने वाला लुभावना ब्याज रेट की पेशकश कर रहा है. यही नहीं बैंक कर्ज चुकाने के लिए 30 साल का समय भी दे रहा है. बैंक बाजार के अनुसार एसबीआई ने होम लोन पर 0.35 फीसदी प्रोसेसिंग फीस चार्ज कर रहा है. महिलाओं के लिए एसबीआई होम लोन पर 0.05 फीसदी की छूट मिल सकता है. एसबीआई के होम लोन में और कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं वसूल रहा है, इस वजह से होम लोन आकर्षक बन जाता है.
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक 8.85 फीसदी प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान कर रहा है. वहीं सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्तियों के लिए ब्याज दरें साल 8.90 फीसदी से शुरू हो रही हैं. होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के मामले में आप प्रॉपर्टी वैल्यू के 90 फीसदी तक की कर्ज राशि का लाभ उठा सकते हैं. कोटक होम लोन की पेशकश 20 साल तक की लोन अवधि के साथ की जाती है. बैंक ऑनलाइन आवेदन के लिए 0 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लेता है. बैंक पीएमएवाई योजना (PMAY Schemes) के तहत अपने होम लोन पर महिलाओं के लिए रियायतें भी प्रदान कर रहा है.
CitiBank
सिटी बैंक 8.45 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होने वाली सबसे कम ब्याज दरों पर 10 करोड़ रूपये तक का होम लोन प्रदान कर रहा है. लोन भरने के लिए बैंक कर्जदारों को 25 साल तक का समय भी दे रहा है. सिटीबैंक होम फाइनेंसिंग योजनाओं के साथ, आप संपत्ति की कुल लागत का 80 फाइनेंस फाइनेंस प्राप्त कर सकते हैं.
Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न प्रकार का होम लोन प्रदान करता है. इसमें महिलाओं, वेतनभोगी महिलाएं और उद्यमी महिलाएं के लिए अलग-अलग रेट पर होम लोन मिलेगा. पंजाब नेशनल बैंक सालाना 7.75 फीसदी के दर से होम लोन प्रदान कर रहा है. कर्ज चुकाने के लिए लोगों के पास 30 साल का समय होगा. जीएसटी आदि को जोड़कर इसमें बॉयर्स को 0.35 फीसदी तक का प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा.
HDFC Bank
HDFC होम लोन योग्य उधारकर्ताओं को सालाना 8.45 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ किफायती होम लोन प्रदान कर रहा है. कर्ज चुकाने के लिए बैंक आपको 30 साल का समय देता है. सभी तरह के टैक्स को जोड़कर प्रोसेसिंग फीस करीब 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक पड़ सकती है.
Axis Bank
ऐक्सिस बैंक पात्र ग्राहकों को 8.75 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ होम लोन का विकल्प प्रदान करता है. फ्लोटिंग रेट लोन के मामले में कार्यकाल को 30 साल तक और फिक्स्ड रेट लोन के मामले में 20 साल तक बढ़ाया जा सकता है. प्रोसेसिंग फीस होम लोन अमाउंट का 1 फीसदी तक हो सकता है.
Union Bank of India
यूनियन बैंक 8.70 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होने वाली प्रतिस्पर्धी दरों पर होम लोन प्रदान करता है. अच्छी बात यह है कि अगर आप कर्ज को बंद करने का निर्णय लेते हैं तो आपको कोई पूर्व भुगतान दंड शुल्क नहीं देना होगा. प्रोसेसिंग फीस स्वीकृत राशि का 0.5 फीसदी होगा.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन की ब्याज दरों का रेट 8.60 है. बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क पर 100 फीसदी छूट दे रहा है.