scorecardresearch

Service Charge: होटल और रेस्टोरेंट नहीं वसूल पाएंगे सर्विस चार्ज, CCPA ने जारी की गाइडलाइन, जानिए इससे जुड़े नियम

CCPA ने कहा है कि अगर होटल या रेस्टोरेंट इस आदेश के बाद भी सर्विस चार्ज वसूलते हैं तो आप इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन- 1915 पर दर्ज करा सकते हैं.

CCPA ने कहा है कि अगर होटल या रेस्टोरेंट इस आदेश के बाद भी सर्विस चार्ज वसूलते हैं तो आप इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन- 1915 पर दर्ज करा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hotels, restaurants barred from levying service charge

अगर आप होटल और रेस्टोरेंट में अक्सर खाना खाने जाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.

Hotel-Restaurant Service Charge: अगर आप होटल और रेस्टोरेंट में अक्सर खाना खाने जाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने सोमवार को एलान किया कि होटल और रेस्टोरेंट अब सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएंगे. CCPA ने रेस्टोरेंट में खाने के बिल में अपने आप जुड़ने वाले सर्विस चार्ज पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं, CCPA ने कहा है कि अगर होटल या रेस्टोरेंट द्वारा इस आदेश के बाद भी सर्विस चार्ज वसूला जाता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Corrtech International के IPO को सेबी की मंजूरी, 350 करोड़ के जारी होंगे फ्रेश इक्विटी शेयर, चेक डिटेल

क्या कहा गया है इस गाइडलाइन में

Advertisment

पिछले कुछ समय से होटल और रेस्टोरेंट द्वारा वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज पर लगातार बहस हो रही थी. बढ़ती शिकायतों के बीच CCPA ने सर्विस चार्ज पर रोक लगाते हुए गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में कहा गया है, "कोई भी होटल या रेस्टोरेंट बिल में अपने आप या डिफ़ॉल्ट रूप से सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकते." इसमें यह भी कहा गया है कि किसी अन्य नाम से सर्विस चार्ज की वसूली नहीं होनी चाहिए.

सर्विस चार्ज देने के लिए नहीं किया जा सकेगा बाध्य

कोई भी होटल या रेस्टोरेंट किसी कस्टमर को सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है. उन्हें कस्टमर को स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि सर्विस चार्ज स्वैच्छिक, वैकल्पिक और कस्टमर के विवेक पर निर्भर है. इसका मतलब है कि कस्टमर चाहे तो सर्विस चार्ज दे सकता है या देने से इनकार भी कर सकता है. गाइडलाइन में आगे कहा गया है कि सर्विस चार्ज के नाम पर कस्टमर्स की एंट्री पर कोई रोक नहीं होगी. इसके अलावा, सर्विस चार्ज को फूड बिल के साथ जोड़कर और कुल राशि पर जीएसटी लगाकर कलेक्ट नहीं किया जा सकता है.

Monsoon in India: बेहतर मॉनसून दिलाएगा महंगाई से राहत! निवेशकों को मिलेंगे कमाई के मौके

हेल्पलाइन पर कर सकेंगे शिकायत

अगर कोई कस्टमर यह पाता है कि कोई होटल या रेस्टोरेंट गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए सर्विस चार्ज लगा रहा है, तो वह रेस्टोरेंट से इसे बिल राशि से हटाने का अनुरोध कर सकता है. कंज्यूमर चाहें तो नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (NCH) पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको 1915 पर कॉल करना होगा. इसके साथ ही, आप वे उपभोक्ता आयोग में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Consumer Protection Act