/financial-express-hindi/media/post_banners/3VRgAk3b4tyUgxQ0DS09.jpg)
LPG Gas Agency: सरकारी कंपनियां समय-समय पर गैस एजेंसी शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करती हैं.
How to Open Gas Agency: आपने टेलीविजन पर एक विज्ञापन देखा होगा, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन गो गैस (Go Gas) की डीलरशिप लेने का मौका बताते हैं. Go Gas एक गैस कंपनी है, जो एलपीजी सिलेंडर के लिए गैस एजेंसी दे रही है. यहीं नहीं तीनों प्रमुख सरकारी कंपनियां भी गैस एजेंसी या डीलरशिप दे रही हैं. फिलहाल अगर आप खुद का कोई ऐसा कारोबार शुरू करना चाहते हैं, जिसमें मुनाफा अच्छा खासा हो तो गैस एजेंसी या डीलरशिप शुरू करना बेहतर विकल्प हो सकता है. देश में जैसे जैसे उज्जवला योजना का विस्तार हुआ है और रसोई गैस सिलेंडर की पहुंच गांव गांव हुई है, सिलेंडर की खपत भी बढ़ी है. ऐसे में गैस एजेंसी शुरू करना एक मुनाफा का सौदा हो सकता है. हालांकि इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
ऑयल कंपनियां देती हैं डिस्ट्रीब्यूटरशिप
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation) इंडेन गैस की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) भारत गैस के लिए और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) एचपी गैस के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है. वहीं इसके अलावा इन दिनों स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी Go Gas भी डीलरशिप बांट रही है. ये कंपनियां ऑनलाइन या ऑफलाइन आवदेन मंगाती हैं.
कितने तरह की डिस्ट्रीब्यूटरशिप
4 तरह की डिस्ट्रीब्यूटरशिप होती है, जिसमें अर्बन, रूर्बन, ग्रामीण और दुर्गम इलाकों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिस तरह की एजेंसी का लाइसेंस मिलता है, उसी के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं. लाइसेंस मिलने से पहले फील्ड वेरिफिकेशन किया जाता है. कंपनी के अधिकारियों द्वारा आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है, वहीं देखा जाता है कि आप किस लोकेशन पर एजेंसी शुरू करना चाहते हैं. जिस लोकेशन पर आप एजेंसी शुरू करना चाहते हैं, उसकी कनेक्टिविटी कैसी है. वह जमीन या तो आपके नाम होनी चाहिए या उसे लीज पर ले सकते हैं.
लाइसेंस के लिए कौन सी शर्तें जरूरी
अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है, वहीं उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. आपकी फैमिली का कोई मेंबर उस कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए. एजेंसी खोलने के लिए आपके पास कम से कम 15 से 16 लाख रुपए होने चाहिए. यह फंड एलपीजी सिलेंडर के लिए गोदाम और कार्यालय बनाने में खर्च होता है.
OMCs: कैसे कर सकते हैं अप्लाई
सरकारी कंपनियां समय-समय पर एजेंसी शुरू करने के लिए अखबारों और https://www.lpgvitarakchayan.in/ वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करती हैं. इस वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होता है. जिसके बाद आप जरूरी जानकारी देते हुए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के बाद आपका इंटरव्यू होता है, जिसके आधार पर चयन किया जाता है. आपको कंपनी द्वारा मांग गए जरूरी डॉक्युमेंट जमा कराने होते हैं. जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को लेटर ऑफ इंटेंट जारी होगा. इसके बाद आवेदक को जिस कंपनी की एजेंसी लेनी है, उसके लिए सिक्योरिटी जमा करना होगा. इसके बाद आपके नाम गैस एजेंसी अलॉट कर दी जाती है.
Go Gas के लिए आवेदन
जो Go Gas की डीलरशिप लेना चाहते है तो वह इलीट गो गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफिसियल वेबसाइट https://gogas.co/ है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा. इस होम पेज पर आपको Contact us का ऑप्शन दिखाई देगा.इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको कुछ जानकारी जैसे आपका नाम, ई मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. फिर अन्य सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद Send Now के बटन पर क्लिक करना होगा. इस कंपनी में गैस सिलेंडर के 4 साइज हैं. जिनमें 2 किलो, 5 किलो, 10 किलो और 20 किलो का सिलेंडर है.
Go Gas एजेंसी के लिए हेल्प डेस्क नंबर
हेल्प डेस्क नंबर: (+91) 76202-50251
व्हाट्सऐप नंबर: (+91) 88888-02167
कस्टमर सपोर्ट: (+91) 76665-55560
ईमेल सपोर्ट: info@elitegogas.com
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us