scorecardresearch

Health Insurance: टैक्स बचाने में स्वास्थ्य बीमा कैसे करता है मदद, चार्ट से समझें

चिकित्सा खर्चों के झटके से बचाने के अलावा, स्वास्थ्य बीमा टैक्स बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है.

चिकित्सा खर्चों के झटके से बचाने के अलावा, स्वास्थ्य बीमा टैक्स बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
How Health Insurance Can Help You Save Tax, how Health Insurance can help you in tax saving, income tax saving, health insurance tax saving limit

Health Insurance and Tax Saving: बदलती लाइफ स्टाइल के साथ इससे जुड़ी बीमारियों ने लगभग हर दूसरे भारतीय घर में अपनी दस्तक दे दी है. इसके चलते एक औसत भारतीय परिवार भी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से जुड़े प्रमुख वित्तीय जोखिमों के संपर्क में आ गया है. उसे कभी न कभी अस्पताल में भर्ती होने और इलाज कराने की जरूरत पड़ सकती है. इलाज और अस्पताल के खर्च का भारी बोझ सारी बचत एक बार में ही खत्म कर सकता है. लेकिन यह बोझ कम हो सकता है अगर पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा कवर लिया हुआ हो तो.

स्वास्थ्य बीमा कवरेज आपके और आपके परिवार के लिए एक सुरक्षित वित्तीय भविष्य को आश्वस्त कर सकता है. आपको चिकित्सा खर्चों के झटके से बचाने के अलावा, स्वास्थ्य बीमा टैक्स बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है. स्वास्थ्य बीमा प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर आपको आयकर कानून के सेक्शन 80डी के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. हालांकि, आप एक सीमा तक ही ​डिडक्शन की राशि के लिए दावा कर सकते हैं. आइए समझते हैं स्वास्थ्य बीमा कैसे टैक्स बचाने में मदद करता है–

Advertisment

publive-image

डाक घरः NSC से कितना बचा सकते हैं टैक्स, बेहतर रिटर्न के साथ पैसा भी सेफ; जानिए सब कुछ

प्लान लेते समय ध्यान रखें ये बातें

  • सही प्लान को चुनने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों की विभिन्न पॉलिसियों का विश्लेषण और उनकी तुलना करना जरूरी है.
  • किसी नामी बीमा कंपनी की ऐसी पॉलिसी खरीदें, जो आपकी जरूरत के अनुरूप हो व जिसका सर्विसिंग और क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड बहुत अच्छा हो.
  • आपको यह भी याद रखना चाहिए कि किफायती (सस्ती) पॉलिसी हमेशा आपके लिए अच्छी नहीं हो सकती.
  • अंतिम निर्णय लेने से पहले पॉलिसी की शर्तों को समझने के लिए पॉलिसी दस्तावेज को हमेशा ध्यान से पढ़ना चाहिए.

Article By: डॉ. श्रीराज देशपांडे, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

Income Tax Health Insurance