/financial-express-hindi/media/post_banners/w7rGixPLGKVSEHGL1yEf.jpg)
यहां कुछ सामान्य निर्देश दिए गए हैं जिसकी मदद से आप 30 साल की उम्र तक पहुंचने से पहले कितनी सेविंग होनी चाहिए, इसका आकलन कर सकते हैं.
पैसा बचाना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसा करने का ख्याल और सेविंग करने की अहमियत जितनी जल्दी दिमाग में आती है उतनी ही अच्छा बात है. आमतौर पर जल्दी बचत करने का महत्व हमारे दिमाग में तब आता है जब हम उन चीजों पर पहले ही इतना खर्च कर चुके होते हैं जिनकी हमें वास्तव में जरूरत नहीं होती. 30 साल की उम्र तक पहुंचने से पहले कितनी बचत करनी चाहिए? इस सवाल का जवाब देना बहुतों के लिए एक आसान हो सकता है, लेकिन इसके साथ ही अपने फाइनेंशियल टार्गेट और इच्छाओं का आकलन करने की जरूरत है.
तीस साल की उम्र तक पहुंचने से पहले आपके पास कितनी बचत होनी चाहिए, यह आपकी इनकम, खर्च, लाइफस्टाइल और फानेंशियल टार्गेट जैसे तमाम पहलुओं पर निर्भर करता है. हालांकि, यहां कुछ सामान्य गाइडलाइन दिए गए हैं जो सेविंग से जुड़े सवाल के जवाबों का आकलन करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
इमरजेंसी फंड
इमरजेंसी फंड की काफी अहमियत होती है. एक्सपर्ट की सलाह मानें तो एक शख्स के पास कम से कम 6 से 12 महीने तक परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए इमरजेंसी फंड का इंतजाम करके चलना चाहिए. अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने, मेडिकल इमरजेंसी या कार की मरम्मत जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में ये इमरजेंसी फंड आसानी से उपलब्ध होना चाहिए.
बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं कि "इमरजेंसी फंड अप्रत्याशित जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग से रखा गया फंड है. अगर आप इमरजेंसी फंड का इंतजाम पहले से नहीं किए हैं तो इमरजेंसी के दौरान अचानक एक साथ ज्यादा पैसों की जरूरत आपको दिवालिया बना सकती है. वित्त के लिहाज से इमरजेंसी, अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने, मेडिकल इमरजेंसी, दुर्घटनाग्रस्त कार की मरम्मत, प्रापर्टी लॉस या कुछ और जरूरत हो सकती है. बेहतर और सुरक्षित लाइफ जीने के लिए खुद और फैमिली के सदस्यों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कवर, टर्म इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल डैमेज को कवर करने के लिए व्हीकल इंश्योरेंस और अपने घर-संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रापर्टी इंश्योंरेंस लें.
रिटायरमेंट फंड
जितना जल्दी संभव हो सकें उतना जल्दी रिटायरमेंट प्लान करें. इसकी शुरूआत करना बहुत ही जरूरी है. 30 साल की उम्र तक आपको अपनी रिटायरमेंट प्लान के लिए अपनी सालाना इनकम की दोगुनी राशि बचाने का टार्गेट बना के चलना चाहिए. जितना ज्यादा आप सेविंग करेंगे रिटायरमेंट के बाद की लाइफ में उतना मजा होगा और कैश फ्लो बना रहेगा.
लोन रिपेमेंट
अगर आपने क्रेडिट कार्ड लोन या पर्सनल लोन जैसी कोई महंगी कर्ज ले रखी है, तो आपको सेविंग से ज्यादा लोन एमाउंट चुकाने पर ज्यादा जोर देना चाहिए.
पैसे बचाने का मकसद
अगर आप किसी खास फाइनेंशियल टार्गेट जैसे नया घर खरीदने या बिजनेस शुरू करने के लिए सेविंग कर रहे हैं तो आपको उसके लिए अलग से सेविंग करने पर जोर देना चाहिए. अपने टार्गेट को ध्यान में रखकर आप ऐसा करने की तैयारी कर सकते हैं.
कुल मिलाकर, इस बात का कोई एक जवाब नहीं है कि 30 साल की उम्र से पहले आपके पास कितनी बचत होनी चाहिए. सबसे अहम बात ये है कि करियर के शुरुआती दिनों से ही बचत की आदत डालें. फाइनेंशियल टार्गेट को ध्यान में रखकर अपने खर्चों को संतुलित करते हुए जितना हो सके बचत करने की कोशिश करें.
(Article : Sanjeev Sinha)