/financial-express-hindi/media/post_banners/pfZhoIQnSUOaelxi9UfR.jpg)
Post Office MIS: बाजार के उठा पठक में फिक्स्ड रिटर्न वाली स्कीम पर भरोसा करने वालों की तादाद बढ़ी है.
Post Office MIS: बाजार के उठा पठक में फिक्स्ड रिटर्न वाली स्कीम पर भरोसा करने वालों की तादाद बढ़ी है. बहुत से लोग हैं जो बिना जोखिम लिए अपने निवेश पर स्थिर रिटर्न चाहते हैं, भले ही वह शेयर बाजार की तुलना में कम हो. अगर आप भी कुछ ऐसा ही विकल्प खोज रहे हों, जिसमें हर महीने इनकम की गारंटी हो तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) बेहतर योजना हो सकती है. यह स्कीम निवेशकों को हर महीने कम से कम 2475 रुपये या 29700 रुपये सालाना इनकम की गारंटी देती है. इसमें सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए यह लाभ दोगुना हो सकता है.
कैसे काम करती है ये स्कीम
इस स्कीम के तहत अगर सिंगल अकाउंट खोलते हैं तो कम से कम एकमुश्त 4.5 लाख रुपये जमा करना होता है. वहीं, ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें 6.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से जो रकम पूरे साल में बनती है, उसे 12 महीनों में बांट दिया जाता है. हर महीने की रकम आपकी मंथली इनकम होती है. स्कीम की मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आगे रीइन्वेस्टमेंट के तहत 5-5 साल के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है.
हर साल कम से कम 29700 रु इनकम
सिंगल अकाउंट के जरिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल ब्याज 29700 रुपये होगा. इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाए तो यह 2475 रुपये होगा.
दोगुने फायदे के लिए
इस स्कीम में ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये अधिकतम जमा किया जा सकता है. 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल ब्याज 59400 रु रुपये होगा. इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाए तो यह 4950 रु रुपये होगा.
कैसे खोलें खाता
इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा. अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है.
इसके बाद किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फॉर्म लेना होगा.
इसके लिए आईडी प्रूफ, रेजिडेंशियल प्रूफ और 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्रॉफ लगाने होंगे.
इसे सही सही भरकर विटनेस या नॉमिनी के साइन के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करें.
फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें.
किन्हें करना चाहिए निवेश
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम उनके लिए बेहतर विकल्प है जो हर महीने बाजार से कुछ न कुछ तय इनकम चाहते हैं, वह भी बिना रिस्क लिए. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. अगर 10 साल से ज्यादा उम्र है तो माइनर के नाम भी अभिभावक की देख रेख में यह खाता खुल सकता है.