/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/qC3caxFuEtImn6sOzO1C.jpg)
PM Ujjwala Yojana 2.0: सरकार ने अगले 3 वित्त वर्ष में 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने का फैसला लिया है. (file image)
How to Apply For PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री उज्जवला योजना 2.0 (PM Ujjwala Yojana) के लिए मंजूरी दे दी है. इसके तहत अगले 3 वित्त वर्ष में 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है. ये कनेक्शन साल 2025-26 तक बांटे जाएंगे. 3 साल में महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1650 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी भी मिल गई है. बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इसके तहत फ्री LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री होगी. इसके अलावा गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाता है. अगर इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया पहले समझ लें.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उज्जवला योजना की शुरुआत की थी. उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से मुफ्त में LPG कनेक्शन मुहैया कराया जाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस योजना के तहत अब तक 9.6 करोड़ से ज्यादा LPG कनेक्शन दिये जा चुके हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
- प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए आपको pmuy.gov.in/ujjwala2.html अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आपके सामने एक डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा.
- इस फॉर्म को डाउनलोड़ करने के बाद फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियों की डिटेल देनी होगी.
- इस फॉर्म को LPG केंद्र पर जमा कराना होगा.
- साथ ही इससे संबंधित दस्तावेजों को भी वहां जमा कराना होगा.
- इसके बाद डॉक्युमेंट्स के वेरिफाई होने के बाद आपको LPG कनेक्शन मिल जाएगा.
Post Office Schemes: किसान विकास पत्र पर एफडी के बराबर ब्याज, लेकिन निवेश करने पर होता है ये नुकसान
ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की फोटो कॉपी
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
PM Ujjwala Yojana: शर्तें
- पीएम उज्जवला योजना में आवेदन सिर्फ महिलाएं कर सकती हैं, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
- महिला BPL परिवार से होनी चाहिए.
- महिला के पास बीपीएल कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
- आवेदक का नाम या परिवार के किसी भी सदस्य का नाम पहले से ही एलपीजी कनेक्शन में नहीं होना चाहिए.