/financial-express-hindi/media/post_banners/V91kQlnWtDs8LYsHk5qg.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/z1Aa3WekobO90Z47lpEc.jpg)
SBI अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉ​जिट (FD)/टर्म डिपॉ​जिट (TD) करने की सुविधा देता है. अगर कोई ग्राहक SBI में ऑनलाइन खुलवाई गई FD को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही बंद करना चाहता है तो बैंक ने इसकी सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई हुई है. ग्राहक घर बैठे-बैठे मिनटों में SBI में की गई ऑनलाइन FD को प्रीमैच्यो​रली क्लोज कर सकता है. कैसे, आइए बताते हैं...
- https://onlinesbi.com/ पर जाकर SBI नेटबैंकिंग में लॉगइन करें.
- अब 'फिक्स्ड डिपॉजिट' सेक्शन में जाकर e-TDR/e-STDR (FD) पर क्लिक करें और प्रोसीड पर क्लिक करें. TDR टर्म डिपॉजिट और STDR स्पेशल टर्म डिपॉजिट है.
- अब 'क्लोज अकाउंट प्रीमैच्योरली' विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके द्वारा कराई गई सभी FD शो होंगी. जिस FD को आप बंद करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
- अब जिस FD को बंद करना चाहते हैं, उसकी सभी डिटेल्स शो होंगी, जैसे- क्रेडिट अकाउंट नंबर, डिपॉजिट अमाउंट, डिपॉजिट डेट, मैच्योरिटी डेट, पेएबल अमाउंट आदि. यहां एक 'रिमार्क्स' फील्ड भी रहता है, जिसमें कुछ रिमार्क जैसे FD बंद कराने का कारण डालना अनिवार्य है.
- रिमार्क डालने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करें.
- इसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड आएगा. इसे एंटर करें और 'कन्फर्म' बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर e-TD/e-STD अकाउंट सफलतापूर्वक बंद होने का मेसेज फ्लैश होगा.
वरिष्ठ नागरिक कहां करें निवेश? PMVVY, MIS, SCSS या FD; कहां कितना फायदा
इन बातों का रखें ध्यान
SBI में ऑनलाइन केवल वही FD बंद करा सकते हैं, जो ऑनलाइन की गई हो. बैंक ब्रांच में खुलवाई गई FD को ऑनलाइन बंद नहीं कराया जा सकता. इसके लिए ब्रांच में ही जाना होगा. एक बार डिपॉजिट अकाउंट क्लोज होने पर इसे दोबारा एक्टिवेट नहीं कराया जा सकता. e-TD/e-STD बंद होने पर FD की रकम उस सेविंग्स अकाउंट में जाएगी, जिससे e-TD/e-STD को क्रिएट किया गया था. यानी जिस अकाउंट से इसमें पैसे डिपॉजिट हुए थे. अगर ओरिजिनल डेबिट अकाउंट बंद या इनऑपरेटिव हो चुका है तो FD बंद कराने की रिक्वेस्ट बैंक ब्रांच में करनी होगी.