scorecardresearch

EPFO: पीएफ खाते में इस तरह चेक करें बैलेंस, ब्याज नहीं हुआ है क्रेडिट तो यहां करें शिकायत

EPFO अपने छह करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के पीएफ खाते में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी की दर से ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है.

EPFO अपने छह करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के पीएफ खाते में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी की दर से ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
how to complain pf balance query know here the details epfo started to credit pf amount interest

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने छह करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के प्रोविडेंट फंड (PF)खाते में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी की दर से ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है. यह ब्याज पीएफ खाते में जमा रकम पर मिलेगी. पहले इसे 8.15 और 0.35 फीसदी की दर से खाते में क्रेडिट करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन अंतिम में 8.5 फीसदी की दर से पूरे ब्याज को एक साथ क्रेडिट करने का फैसला किया गया.

अगर आपका भी पीएफ खाते में अंशदान होता है तो आपके खाते में भी यह ब्याज आया होगा. पीएफ खाते में ब्याज आया या नहीं, इसे घर बैठे ही देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके खाते में ब्याज की रकम नहीं क्रेडिट हुई है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सोने और चांदी में होगी जमकर कमाई, इस साल 33% तक मिल सकता है रिटर्न

इस तरह देखें अपना पीएफ बैलेंस

EPFO वेबसाइट के जरिए- 

  • http://epfindia.gov.in/ पर जाएं
  • Services सेक्शन पर कर्सर ले जाने पर For Employees पर क्लिक करें.
  • Serices में Member Passbook पर क्लिक करें
  • यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉग इन करें.
  • नए पेज पर अपनी मेंबर आईडी का चयन करें.
  • View Passbook पर क्लिक करें.
  • यहां आपको ईपीएफ खाते में बैलेंस से जुड़ी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी और ब्याज भी देख सकेंगे.

मोबाइल नंबर के जरिए

अपना ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज सकते हैं. रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. अगर आपको ईपीएफ खाते में बैलेंस से जुड़ी डिटेल्स हिंदी समेत अन्य किसी भाषा में चाहिए तो भाषा का तीन अक्षरों का कोड लिखना होगा. जैसे कि हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा.

मिस्ड कॉल के जरिए

ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर भी ईपीएफ बैलेंस मंगा सकते हैं.

UMANG App के जरिए

  • UMANG App खोलकर EPFO पर क्लिक करें.
  • Employee Centric Services पर क्लिक करें.
  • पासबुक विकल्प पर क्लिक करने के बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे भरने के बाद ईपीएफ बैलेंस देख सकेंगे.

ईपीएफ खाते से जुड़ी शिकायत इस तरह करें

  • https://epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. यह ईपीएफ ग्रीवन्स मैनेजमेंट सिस्टम वेबसाइट है.

    Register Grievance पर क्लिक करें.

  • पीएफ मेंबर, ईपीएस पेंशनर, एंप्लायर, अदर्स में से अपना स्टेटस चुनें. पीएफ खाते से जुड़ा शिकायत के लिए पीएफ मेंबर चुनें.
  • यूएएन (यूनिवर्स अकाउंट नंबर) और सिक्योरिटी कोड भरकर Get Details पर क्लिक करें. यूएएन से लिक्ंड खाते से व्यक्तिगत जानकारी सामने आ जाएगी.
  • Get OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालकर सबमिट करें. इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरकर उस पीएफ नंबर पर क्लिक करें जिससे जुड़ी शिकायत दर्ज करानी है.
  • एक पॉप अप आएगा. यहां आपको विकल्प पीएफ ऑफिस, एंप्लॉयर, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना या पूर्व पेंशन में से एक विकल्प चुनना होगा.
  • डिटेल्स और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें.
  • शिकायत दर्ज हो जाएगी और शिकायत रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर-ईमेल पर आ जाएगा.

इस तरह चेक करें शिकायत का स्टेटस

  • https://epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर View Status पर क्लिक करें.
  • शिकायत रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर/ई-मेल आईडी और सिक्योरिटी कोड भरकर सबमिट करें.
  • शिकायत का स्टेटस दिखाई देगा. यहां पता चल जाएगा कि ईपीएफओ का कौन सा क्षेत्रीय कार्यालय और अधिकारी शिकायत पर काम कर रहा है. यहां से ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर मिल जाएगा जिससे संपर्क कर सकते हैं.
  • क्लेम की प्रोसेसिंग का टाइम 20 दिन है लेकिन कोरोना के चलते इसमें कुछ दिन अधिक भी लग सकता है.
Epfo Pf Epf