scorecardresearch

SBI होम लोन: MCLR से EBLR में लोन कन्वर्ट कराने में कितना आएगा खर्च?

अगर किसी ग्राहक ने SBI में MCLR पर बेस्ड होम लोन ले रखा है और वह इसे EBLR बेस्ड होम लोन में कन्वर्ट कराना चाहता है तो बैंक इसकी सुविधा देता है.

अगर किसी ग्राहक ने SBI में MCLR पर बेस्ड होम लोन ले रखा है और वह इसे EBLR बेस्ड होम लोन में कन्वर्ट कराना चाहता है तो बैंक इसकी सुविधा देता है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
home loan, home loan online, PNB housing, home loan interest rates, latest home loan interest rates, home loan interest rates this week, home loans at 6.7%, lowest home loan interest rates, HDFC, SBI, BoI, PNB, RBI, RLLR, MCLR, Best Home Loan Deal, home loan transfer, sbi loan, sbi home loan, Lower EMI, Lower Loan Tenure, how to choose best home loan deal, how to avoid heavy interest amount on loan, avoid long EMI duration as lower EMI, choose best interest rate,

PNB Housing Finance has launched Ace - an innovative digital customer onboarding platform, which will facilitate easier and safer approval and disbursal of loans with a minimal physical interface. It offers video-based KYC to ensures safe and contactless service for borrowers.

how to convert MCLR based home loan interest rates into EBLR/RLLR based interest rate in SBI, charge to convert MCLR based home loan to EBR/RLLR base home loan in state bank of india SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक यूजर को इस बारे में जानकारी दी है.

आज की तारीख में सभी बैंक ग्राहकों को एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (EBLR) पर बेस्ड लोन की पेशकश कर रहे हैं. ज्यादातर बैंकों ने RBI की रेपो रेट को एक्सटर्नल बेंचमार्क के तौर पर लिया है और इसलिए रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) बेस्ड लोन प्रॉडक्ट उपलब्ध करा रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक SBI की बात करें तो इसमें MCLR बेस्ड, बेस रेट बेस्ड लोन प्रॉडक्ट के अलावा EBLR और RLLR बेस्ड लोन प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं.

Advertisment

अगर किसी ग्राहक ने SBI में MCLR पर बेस्ड होम लोन ले रखा है और वह इसे EBLR बेस्ड होम लोन में कन्वर्ट कराना चाहता है तो बैंक इसकी सुविधा देता है. लेकिन इसके लिए ग्राहक को एकबारगी चार्ज का भुगतान करना होगा. SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक यूजर को इस बारे में जानकारी दी है.

केवल होम ब्रांच में हो सकेगा कन्वर्जन

यूजर ने बैंक से MCLR पर बेस्ड होम लोन को RLLR/EBLR बेस्ड होम लोन में कन्वर्ट कराने के चार्ज के बारे में पूछा था. इस पर SBI की ओर से जवाब में कहा गया कि बेस रेट/MCLR बेस्ड होम लोन पर ब्याज दरों को EBLR बेस्ड ब्याज दरों में कन्वर्ट कराया जा सकता है. इसके लिए ग्राहक को बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होगी. साथ में 5000 रुपये+GST का वन टाइम स्विच ओवर चार्ज भी रहेगा. बैंक ने यह भी कहा है कि यह कन्वर्जन सुविधा होम ब्रांच में उपलब्ध होगी और इसके कुछ नियम व शर्तें भी होंगे.

publive-image

SBI गोल्ड लोन: मुश्किल वक्त में 20 लाख तक मिलेगा सस्ता कर्ज, YONO ऐप से भी हो जाएगा काम

मौजूदा कर्ज दरें

SBI ने अपनी कर्ज दरों में 8 जून को एक बार फिर कटौती की. बैंक ने सभी अवधियों के कर्ज पर MCLR 0.25 फीसदी घटाया है. इस कटौती के बाद SBI में एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR घटकर 7 फीसदी पर आ गई है. नई कर्ज दरें 10 जून से प्रभावी होंगी. बैंक ने बेस रेट को भी 0.75 फीसदी घटाया है, जिसके बाद SBI में बेस रेट 10 जून से 7.40 फीसदी होगी.

इसके अलावा SBI ने EBR या EBLR और RLLR में 0.40 फीसदी की कटौती की है. SBI में 1 जुलाई 2020 से EBR 7.05 फीसदी सालाना के बजाय 6.65 फीसदी सालाना और RLLR 1 जून 2020 से 6.65 फीसदी के बजाय 6.25 फीसदी सालाना रहेगी.

Sbi State Bank Of India