scorecardresearch

AADHAAR PVC Card Online: एक ही मोबाइल नंबर से ऑनलाइन मंगवाइए पूरे परिवार का आधार PVC कार्ड, ये है प्रॉसेस

Aadhaar PVC Card Online: ऑनलाइन आधार PVC कार्ड मंगाने के लिए अब नंबर रजिस्टर्ड होने की जरूरत खत्म हो गई है.

Aadhaar PVC Card Online: ऑनलाइन आधार PVC कार्ड मंगाने के लिए अब नंबर रजिस्टर्ड होने की जरूरत खत्म हो गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
raise request using Non-Registered Alternate Mobile Number and get aadhar pvc card for whole family

आधार पीवीसी कार्ड को एटीएम कार्ड की तरह आसानी से जेब में रख सकते हैं.

Aadhaar PVC Card Online: ऑनलाइन आधार PVC कार्ड मंगाने के लिए अब नंबर रजिस्टर्ड होने की जरूरत खत्म हो गई है. अब आप किसी भी मोबाइल नंबर के जरिए न सिर्फ अपना बल्कि पूरे परिवार के लिए आधार PVC कार्ड मंगा सकते हैं. घर बैठे ही ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड मंगवाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की अनिवार्यता खत्म होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए अपने ही मोबाइल नंबर पर OTP मंगाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए देखते हैं कि किस तरह इसके लिए आवेदन किया जाएगा.

Step by Step प्रॉसेस

  • UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • My Aadhaar Section पर कर्सर रखने पर एक ड्रॉप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) /e 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) या 28 अंकों का एनरोलमेंट आई़डी भरकर सिक्योरिटी कोड डालें.
  • 'My Mobile number is not registered'(मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है.) के आगे चेकबॉक्स पर पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर भरकर Send OTP पर क्लिक करें.
  • 'Terms and Conditions' के चेकबॉक्स को क्लिक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • यहां ध्यान रखें कि आपको आधार कार्ड का प्रिव्यू नहीं दिखेगा क्योंकि आपने नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी मंगवाया है.
  • 'Make Payment' पर क्लिक करें.
  • पेमेंट गेटवे पेज खुलेगा जिसमें क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए पेमेंट का विकल्प आएगा. यहां आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • पेमेंट सफल होने के बाद रसीद जेनेरेट होगा जिसे पीडीएफ फॉर्मेट के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.
  • एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर एसएमएस के जरिए मिलेगा. इसके जरिए आप डिस्पैच होने से पहले तक आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • एक एसएमएस आपको ऐसा भी आएगा जिसमें AWB Number होगा. इस नंबर के जरिए आप आधार पीवीसी कार्ड को डिस्पैच होने के बाद ट्रैक कर सकते हैं कि कि यह कब डिस्पैच हुआ और कब तक आपके पास पहुंचेगा.
  • आधार पीवीसी कार्ड रजिस्टर्ड पते पर 15 वर्किंग दिनों में पहुंच जाएगा. इस कार्ड के डिस्पैच से लेकर डिलीवरी तक की सारी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-तीनों तरह के आधार कार्ड हैं मान्य

आधार PVC कार्ड की खासियत

Advertisment

आधार पीवीसी कार्ड की खासियत यह है कि यह लंबे समय तक चलेगा और यह दिखने में आकर्षक है. इसके अलावा इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट है. पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड) है जो प्लास्टिक का बना होता है. इस पर आपकी सारी डिटेल्स रहती है. एटीएम कार्ड की तरह इसे आसानी से जेब में रख सकते हैं.

Uidai