/financial-express-hindi/media/post_banners/iJA5dQySY7A3F11ORL8X.jpg)
अगर आपका आधार नंबर (Aadhaar Number) या आधार एनरोलमेंट ID खो गई है तो इसे दोबारा पाया जा सकता है. आप चाहें तो इसके लिए UIDAI की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, या चाहें तो mAadhaar ऐप के जरिए मोबाइल से इन्हें पा सकते हैं. जी हां, UIDAI के mAadhaar ऐप पर भी खोए हुए आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट ID को वापस पाने की सुविधा है. याद रखें के आधार नंबर को दोबारा पाने और आधार एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने में एनरोलमेंट ID काम आती है. इसलिए यह भी आधार जितनी ही महत्वपूर्ण है.
आधार/एनरोलमेंट ID वापस पाने की प्रॉसेस के लिए mAadhaar ऐप को डाउनलोड करें. यह एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन के लिए एप्पल स्टोर पर मौजूद है. इसमें सर्विसेज सेक्शन में 'Retrieve Lost UID/EID’ ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आधार नंबर या एनरोलमेंट ID जो भी दोबारा पाना है, उसे चुनना है.
,
You can retrieve lost Enrolment ID or Aadhaar no. from your #mAadhaar app. The OTP will be sent to mob. number registered in the person's Aadhaar.
— Aadhaar (@UIDAI) December 30, 2019
For more services, download and install the #NewmAadhaarApp from: https://t.co/62MEOeR7Ff (Android) https://t.co/GkwPFzuxPQ (iOS) pic.twitter.com/8ltz8YRbZw
एनरोलमेंट ID चुनने पर
- निर्धारित स्पेस में अपना नाम, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर या फिर रजिस्टर्ड ईमेल ID व सिक्योरिटी कोड डालें.
- OTP डालने के बाद उसे वेरिफाई करना होगा.
- वेरिफिकेशन हो जाने पर एनरॉलमेंट ID फोन या ईमेल पर आ जाएगी.
Aadhaar में मोबाइल नंबर कराना है अपडेट, नहीं लगेगा कोई डॉक्युमेंट; बस करना होगा एक काम
आधार नंबर का चुनाव करने पर
इसके लिए आपके पास आधार एनरोलमेंट ID मौजूद होनी चाहिए.
- निर्धारित स्पेस में 14 डिजिट की एनरोलमेंट ID डालें.
- एनरोलमेंट स्लिप पर मौजूद तत्कालीन तारीख और वक्त डालें.
- कैप्चा कोड डालकर 'रिक्वेस्ट OTP' पर क्लिक करें.
- इसके बाद बाकी की प्रॉसेस करने के बाद आपको आधार नंबर मिल जाएगा.
UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर भी खोए आधार नंबर या एनरोलमेंट ID को वापस पाने की प्रॉसेस इसी प्रकार है. वेबसाइट पर 'माय आधार' सेक्शन में 'Retrieve Lost UID/EID’ विकल्प पर जाकर ऐसा किया जा सकता है.