scorecardresearch

फिर पाना चाहते हैं LPG सब्सिडी, ये है आसान तरीका

अगर आप LPG सब्सिडी छोड़कर पछता रहे हैं, तो इसे दोबारा भी शुरू कर सकते हैं.

अगर आप LPG सब्सिडी छोड़कर पछता रहे हैं, तो इसे दोबारा भी शुरू कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Kapur said “crude price went up then it came down, and now it is slightly going up, but LPG price did not come down even with fall in crude prices”.

Kapur said “crude price went up then it came down, and now it is slightly going up, but LPG price did not come down even with fall in crude prices”.

How to apply for LPG subsidy: अगर आप सरकार की गिव इट अप पहल के तहत LPG सब्सिडी छोड़ चुके हैं और इसे फिर से पाना चाहते हैं तो ऐसा हो सकता है. एलपीजी कंपनियां सब्सिडी फिर से पाने के लिए सुविधा दे रही हैं. इससे उन लोगों को काफी फायदा होगा, जिन्होंने गलती से LPG सब्सिडी छोड़ दी थी. अगर आप LPG सब्सिडी छोड़कर पछता रहे हैं, तो इसे दोबारा भी शुरू कर सकते हैं.

गलती से कैसे छूटी सब्सिडी

दरअसल, सरकार ने LPG ग्राहकों को गैस सब्सिडी का सीधा लाभ देने के लिए उनके गैस कनेक्शन को बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक कराया था. इसके साथ ही देश भर में सब्सिडी छोड़ने के लिए गिव इट अप अभियान चलाया गया था. अभियान के तहत ऐसे एलपीजी ग्राहक, जो बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर आराम से अफोर्ड कर सकते हैं, उनसे सब्सिडी छोड़ने की गुजारिश की गई थी ताकि वास्तविक जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाया जा सके.

Advertisment

कैसे फिर से शुरू होगी सब्सिडी

LPG सब्सिडी दोबारा शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपनी गैस एजेंसी पर जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी. इस एप्लीकेशन के साथ एक आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, गैस कनेक्शन के पेपर्स और इनकम प्रूफ की एक कॉपी भी देनी होगी. सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सालाना इनकम 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए. गैस एजेंसी ग्राहकों से एक फॉर्म भी भरवाएगी.

इसके बाद एजेंसी द्वारा जांच कराई जाएगी और लगभग एक हफ्ते के अंदर सब्सिडी बहाल कर दी जाएगी.

कोरोना की दूसरी लहर से आएगी ज्यादा अनिश्चित्ता, सरकार जरूरत पड़ने पर करेगी राजकोषीय उपाय: नीति आयोग के उपाध्यक्ष

गैस एजेंसी से लें पूरी जानकारी

इस बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए अपने निकटतम गैस डीलरशिप या अपनी गैस एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है. वहां आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स समेत पूरी प्रोसेस की विस्तार में जानकारी मिल जाएगी.

Lpg Subsidy