New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/LMB0zSzhYTMaJdcb13e1.jpg)
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आईपीओ मुनाफा कमाने का बेहतर मौका देता है.
Apply For IPO: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आईपीओ मुनाफा कमाने का बेहतर मौका देता है. साल 2021 में भी आईपीओ आने की शुरूआत हो चुकी है. जनवरी में ही 3 कंपनियों ने आईपीओ का एलान किया है. आगे और भी कंपनियां इस कतार में हैं. नए निवेशकों के लिए यह जानना जरूरी है कि आईपीओ के लिए किस तरह से सब्सक्रिप्शन करें क्योंकि यह आम शेयरों की तरह सीधे ट्रेडिंग खाते में लिस्टेड सिक्योरिटी की तरह खरीद और बिक्री के समान नहीं होती है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेड बैंक (एसबीआई) की बात करें तो इसके जरिए कुछ स्टेप्स फॉलो कर आसानी से आईपीओ के लिए बिड लगाई जा सकती है.
स्टेपवाइज इस तरह करें आईपीओ के लिए अप्लाई
- अपने एसबीआई खाते में नेट बैंकिंग के जरिए लॉग इन करें.
- ई-सर्विसेज पर क्लिक करें.
- इसमें दिए गए विकल्पों में Demat & ASBA (Application Supported by Blocked Amount) Services पर क्लिक करें.
- ASBA Services (IPO) के तहत दिए गए विकल्प IPO (Equity/Rights) पर क्लिक करें.
- Apply IPO के तहत Accept पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर उस कंपनी के नाम को सेलेक्ट करें जिसके आईपीओ के लिए आवेदन करना है. इसके बाद Go पर क्लिक करें. अगले पेज पर Accept पर क्लिक करें.
- Select Category में Individual पर क्लिक करें.
- इसमें डिटेल्स भरने के लिए आवेदनकर्ता नाम के आगे Select Registered Applicant पर क्लिक करें. अगर आपने पहले ही एप्लिकेंट की डिटेल्स ऐड किया हुआ है, तो एप्लिकेंट को ऐड करें. अगर नहीं ऐड किया है तो उसके नीचे If you have not added applicant. Please click here to add a new applicant पर क्लिक करें. अगले पेज पर प्रोफाइल पासवर्ड (बैंक खाते का) डालना होगा. पासवर्ड डालने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आईपीओ एप्लीकेंट डिटेल्स डालनी होगी.
- आईपीओ एप्लीकेंट डिटेल्स पेज पर एप्लीकेंट नाम और पैन नंबर भरें. पैन नंबर को कंफर्म करने के लिए दो बार भरना होगा. इसके बाद डिपॉजिटरी के तौर पर सीडीएसएल को क्लिक करें.
- बेनिफिशिएरी डीपी अकाउंट नंबर आपके ब्रोकरेज फर्म के ऐप या वेबसाइट पर प्रोफाइल सेक्शन में मिल जाएगा. यह डीमैट नंबर होता है.
- एप्लीकेंट का कोई निकनेम भरकर Add पर क्लिक करें.
- अब फिर से इंडिविजुअल को सेलेक्ट करने वाले स्टेप में आएं. इसमें डिटेल्स भरने के लिए आवेदनकर्ता नाम के आगे Select Registered Applicant पर क्लिक करें और जो एप्लीकेंट आपने ऐड किया है, उसे सेलेक्ट कर लें.
- एप्लीकेंट नाम, पैन जैसी जानकारी भर जाएगी.
- डिपॉजिटरी में सीडीएसएल को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद तीन बिड चुनने को मिलेगाय यानी कि क्वांटिटी (जितने शेयर्स के लिए बोली लगानी है), प्राइस (जिस भाव पर बिड लगाना है), उसे भरें. अगर कट ऑफ प्राइस को सेलेक्ट कर देंगे तो प्राइस बैंड की अधिकतम वैल्यू सेलेक्ट हो जाएगी. हालांकि कट ऑफ प्राइस सेलेक्ट करने पर सिर्फ एक बिड लगा सकेंगे.
- अपना खाता चुनें जिससे पैसे डेबिट होना है.
- Submit पर क्लिक करें.
(नोट: ध्यान रखें कि दोपहर 2 बजे के बाद किए गए आवेदन पर अगले वर्किंग डे को ही प्रक्रिया होगी.)
- बिड प्रॉसेस पूरा होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसमएमएस आएगा कि आपका आवेदन हो गया है. इस एसएमएस में आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसके जरिए आप चेक कर सकेंगे कि एलॉटमेंट आपको हुआ है या नहीं.