New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/JdBVK2gpOVnL91H4LH66.jpg)
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड रिटर्न इन्वेस्टमेंट से जुड़ी कई स्कीम हैं, जिसमें से एक मंथली इनकम स्कीम भी है.
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड रिटर्न इन्वेस्टमेंट से जुड़ी कई स्कीम हैं, जिसमें से एक मंथली इनकम स्कीम भी है.पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड रिटर्न इन्वेस्टमेंट से जुड़ी कई स्कीम हैं, जिसमें से एक मंथली इनकम स्कीम (MIS) भी है. इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा है, जिसके तहत अधिकतम 9 लाख रुपये (ज्वॉइंट अकाउंट में ) निवेश किया जा सकता है. स्कीम की मेच्योरिटी वैसे तो 5 साल है, लेकिन आगे रीइन्वेस्टमेंट की भी सुविधा है. यानी आगे 5-5 साल के लिए स्कीम को बढ़ाया जा सकता है. जून तिमाही के लिए सरकार ने इस खाते पर 6.6 फीसदी सालाना ब्याज निर्धारित किया है. निवेश पर सालाना जो भी ब्याज आता है, उसे 12 हिस्सों में बांटकर हर महीने आपके खाते में डाल दिया जाता है. इस लिहाज से हर महीने 5 हजार रुपये की इनकम इस स्कीम के जरिए की जा सकती है.
Advertisment
कैसे खोलें खाता: step-by-step
- इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा. अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है.
- इसके बाद किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फॉर्म लेना होगा.
- इसे सही सही भरकर विटनेस या नॉमिनी के साइन के साक पोस्ट ऑफिस में जमा करें.
- फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैया या चेक जमा करें.
डॉक्युमेंट्स
- फॉर्म पर अपने आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी लगानी होगी.
- फॉर्म के साथ रेजिडेंशियल प्रूफ की भी फोटोकॉपी लगानी होगी.
- इसके अलावा आपके 2 पासपोट्र साइज के फोटोग्रॉफ भी फॉर्म पर लगेंगे.
- ध्यान रहे कि अपने साथ इन डॉक्युमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी भी वेरिफिकेशन के लिए ले जाएं.
फीचर्स
- मंथली इनकम स्कीम में लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है. लेकिन इसे आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
- इसमें सिंगल और 3 एडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है.
- सिंगल अ​काउंट के जरिए अधिकतम 4.5 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.
- अगर आप अपना शहर या पता बदलते हैं तो इस अकाउंट को एक पोसट आफिस से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं.
- यह खाता सिर्फ भारतीय नागरिक ही खोल सकता है.
- इसपर सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 हिस्सों में बांटकर मंथली आधार पर खाते में डाला जाता है.
- अगर आप मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालते हैं तो इसपर पेनल्टी देनी पड़ती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us