scorecardresearch

पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन ओपन और क्लोज करें NSC और KVP अकाउंट, ये है आसान तरीका

आप ऑनलाइन सुविधा की मदद से NSC और KVP अकाउंट घर बैठे ओपेन या क्लोज़ सकते हैं.

आप ऑनलाइन सुविधा की मदद से NSC और KVP अकाउंट घर बैठे ओपेन या क्लोज़ सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
nsc kvp

DOP इंटरनेट बैंकिंग यूजर आनलाइन NSC और KVP अकाउंट ओपेन कर सकते हैं

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) अब आपको घर बैठे मिल सकेंगे. इसके लिए आपको बार-बार पोस्ट ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल भारतीय डाक विभाग की तरफ शुरू की गई ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के कारण ऐसा संभव हुआ है. इसके लिए एक  नोटफिकेशन गुरुवार 18 अगस्त को ही जारी किया गया है. 

देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के मौके पर ही भारतीय डाक विभाग (India Post) ने NSC और KVP अकाउंट ऑनलाइन खोलने और बंद करने की सुविधा शुरु की है. विभाग की इस पहल से अब कोई भी उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. हालांकि इस सुविधा का लाभ वही पोस्ट बैंक खाताधारक ले सकते हैं, जो Internet Banking का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप इन अकाउंट को खुलवाने के इच्छुक हैं तो इसके बारे में जान लीजिए.

Advertisment

EPFO के नए कैलकुलेटर से चेक कर सकते हैं कितनी मिलेगी पेंशन, स्टेपवाइज जानें कैलकुलेट करने का प्रोसेस

क्या है किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (KVP), भारतीय डाक विभाग की एक सेविंग स्कीम है. इस स्कीम के तहत जमा की गई रकम अकाउंट खुलवाने की तारीख से नौ साल और पांच महीने बाद मेच्योर होती है. इस सेविंग स्कीम के तहत खाता खुलवाने वाले लाभार्थियों को फिलहाल सितंबर तिमाही के दौरान सालाना 6.9 फीसदी की चक्रवृद्धि ब्याज दर से रिटर्न दिया जा रहा है. 

क्या है राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) भारतीय डाक विभाग की छोटी बचत योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध सेविंग सर्टिफिकेट हैं. एनएससी में जमा की गई रकम जमा करने की तारीख से पांच साल बाद मेच्योर होती है. इस स्कीम पर सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर लागू होती है. फिलहाल एनएससी पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

ऐसे खाता धारक जो डाक विभाग की तरफ से संचालित डीओपी इंटरनेट बैंकिंग (DOP Internet Banking) का इस्तेमाल कर रहे हैं, NSC और KVP का अकाउंट घर बैठे ओपेन कर सकते हैं. अगर आप भी Internet Banking यूजर हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना NSC और KVP अकाउंट ऐसे खोल सकते हैं.

Modi Govt PMVVY Scheme: मैरिड कपल हैं तो हर महीने 18500 रु मिलने की गारंटी, 100% सेफ रहेगा निवेश, सरकारी स्कीम की डिटेल

पोस्ट बैंक के ऐसे खाता धारक जो इंटरनेट बैंकिंग (DOP Internet Banking)

का इस्तेमाल कर रहे हैं  वह सेविंग बांड NSC और सेविंग स्किम KVP का अकाउंट घर ओपेन कर सकते हैं. अगर आप भी  DOP Internet Banking यूजर हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना NSC और KVP अकाउंट ऐसे हासिल करें.

ऐसे ओपेन करें NSC और KVP का अकाउंट

1 सबसे पहले DOP इंटरनेट बैंकिंग की की मदद से लॉगइन करें

2 फिर General Services ऑप्शन के Service Requests पर जाकर  New Requests के लिए क्लिक करें

3 अब आपके सामने NSC और KVP अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा. दोनों में से जो ओपन करना है उस पर क्लिक करें

4 न्यूनतम 1000 रुपये से NSC अकाउंट खोल सकते हैं. 

5 Debit Account linked PO Saving Account को सेलेक्ट करें

6 नियम और शर्तें स्वीकार कर Click Here विकल्प पर क्लिक करें

7 अब ऑनलाइन आवेदन को सबमिट कर दें

8 अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड को भरकर सबमिट कर दें

अंत में मिले डिटेल की मदद से दोबारा लॉगइन करके अपने NSC अकाउंट का स्टेटस जांच लें

Atal Pension Yojana New Rule: अटल पेंशन योजना के नए नियमों का क्या होगा असर? कौन नहीं ले पाएगा इस स्कीम का फायदा?

ऐसे क्लोज़ करें अपना NSC और KVP अकाउंट

1 सबसे पहले DOP इंटरनेट बैंक की मदद से सबसे पहले लॉगइन करें

2 फिर General Services ऑप्शन के Service Requests पर जाकर New Requests के लिए क्लिक करें

3 NSC खाताधारक closure of NSC Account और KVP खाताधारक closure of KVP Account विकल्प का चुनाव करें

4 NSC और KVP अकाउंट बंद करने वाले विकल्प को सेलेक्ट कर संबंधित अकाउंट में जमा राशि लिंक्ड Post Office सेविंग अकाउंट में क्रेडिट करने का विकल्प सेलेक्ट करें

5 अंत में ट्रांजेक्शन पासवर्ड  की मदद से अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कर दें.

Saving Savings Post Office Savings National Savings Certificate Small Savings Scheme Kisan Vikas Patra