/financial-express-hindi/media/post_banners/PMPjR4ZGCQK5HGrcw3ZE.jpg)
आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी या ऐसे कोई डॉक्यूमेंट नहीं हैं तो जन धन खाता खालने के लिए क्या करें.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lfWQb7wB2rBheT8mN6Eh.jpg)
Jan Dhan Account: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत जन धन खातों में मई महीने की 500 रुपये किश्त भेजनी शुरू कर दी है. इस किश्त को आज यानी 4 मई से से निकाला भी जा सकता है. असल में मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. योजना के तहत अबतक देशभर में 38 करोड़ से ज्यादा खुल चुका है. अगर आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी जैसे डॉक्यूमेंट हैं तो यह खाता आसानी से खुल जाता है. लेकिन अगर आपके पास कोई कागजात नहीं हैं तो भी जन धन खाता खोल सकते हैं. जानिए कैसे......
अगर आपके पास नहीं है कोई डॉक्यूमेंट
रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी नागरिक के पास पैन, आधार, वोटर कार्ड सहित कोई भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट नहीं हैं तो भी वह जन धन खाता खोल सकता है. यह अकाउंट खोलने के लिए उसे किसी भी पास के बैंक ब्रांच पर जाना होगा. बैंक अधिकारी की उपस्थिति में अपना एक सेल्फ अटेस्टेड यानी स्वहस्ताक्षरित फोटोग्रॉफ प्रस्तुत करना होगा. फोटो पर उसका हस्ताक्षर या अंगूठा लगा होना चाहिए. इसे पेश करने पर बैंक अधिकारी उसका अकाउंट खोल देता है. हालांकि इस खाते पर कुछ लिमिटेशंस रहते हैं, मसलन एक साल में 1 लाख अधिकतम क्रेडिट, एक महीने में 10 हजार मंथली विदड्रॉल, एक समय में 50 हजार से ज्यादा बैलेंस नहीं.
जारी रखने के लिए करना होगा ये काम
हस्ताक्षर वाले फोटोग्रॉफ से खाता खोलने की डेट से 12 महीने पूरे होने तक कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट बनवाकर बैंक में जमा करना होता है, जिसके बाद यह खाता आगे जारी रहता है और इस पर सभी फायदे मिलन लगते हैं.
ये हैं वैलिड डॉक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- NREGA द्वारा इश्यू जॉब कार्ड
- सरकार की किसी अथॉरिटी से मिला लेटर, जिसमें नाम और पता लिखा हो
- सेंट्रल गवर्नमेंट से जारी हुआ कोई डॉक्यूमेंट
- गैजेट अधिकारी द्वारा जारी लेटर
जनधन खाता के कितने फायदे
- डिपॉजिट पर ब्याज
- खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
- जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. मगर ये सुविधा जन धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.
- 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
- 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
- जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
- जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
- जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.