/financial-express-hindi/media/post_banners/IxYIEc8ztNOJq6vpBWw7.jpg)
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के नए सब्सक्राइबर अब सेंट्रल नो योर कस्टमर (CKYC) सिस्टम के जरिए अपना NPS अकाउंट खोल सकते हैं.
How to open NPS account through CKYC: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के नए सब्सक्राइबर अब सेंट्रल नो योर कस्टमर (CKYC) सिस्टम के जरिए अपना NPS अकाउंट खोल सकते हैं. यह NPS अकाउंट खोलने का एक ऑनलाइन विकल्प है, जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पेश किया है. इस सुविधा को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जारी किया गया है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस है. PFRDA ने NPS में डिजिटल ऑनबोर्डिंग के कई तरीकों को इनेबल किया था, जिसमें डिजी लॉकर जारी किए गए डॉक्यूमेंट, आधार eKYC/XML और PAN/बैंक अकाउंट शामिल हैं.
क्या है CKYC
सेंट्रल केवाईसी (CKYC) भारत सरकार की एक अनूठी पहल है जो NPS सब्सक्राइबर्स/फाइनेंशियल इन्वेस्टर्स को अपना KYC केवल एक बार पूरा करने में सक्षम बनाती है ताकि फाइनेंशियल सेक्टर में कई सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ इंटेरेक्ट की जा सके. PFRDA द्वारा जारी बयान के अनुसार, "CKYC आइडेंटिफिकेशन नंबर CKYC फॉर्मेलिटी को पूरा करने के बाद एक निवेशक को CERSAI द्वारा आवंटित एक 14-डिजिट नंबर है. नए ग्राहक CKYC चेक फैसिलिटी प्रदान करने वाले वित्तीय संस्थानों के वेब पोर्टल पर जाकर अपने CKYC नंबर/स्टेटस की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं.
Mutual Funds ने खरीदे ये 10 लार्जकैप और 10 मिडकैप स्टॉक, क्या आपने भी किसी में लगाया है दांव
CKYC के ज़रिए ऐसे खोलें अपना NPS अकाउंट
- सबसे पहले वेबसाइट www.camsnps.com पर जाएं.
- अब रजिस्ट्रेशन पेज पर सब्सक्राइबर डिटेल दर्ज करें.
- फर्स्ट नेम
- PAN
- जन्म की तारीख
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर (केवाईसी/आधार से लिंक्ड)
- अब 'Open New Account' सेलेक्ट करें.
- सब्सक्राइबर अपने मोबाइल में और अपने ईमेल में प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें.
- CKYC के साथ सब्सक्राइबर का PAN, DOB, ईमेल और मोबाइल नंबर चेक किया जाता है. अगर PAN, DOB और ईमेल/मोबाइल नंबर मेल खाते हैं, तो ग्राहक का केवाईसी डिटेल स्क्रीन पर एक पॉप अप के रूप में डिस्प्ले होगा.
- अगर ग्राहक CKYC में उपलब्ध डिटेल के साथ आगे बढ़ना चाहता है, तो वे 'Yes' का सेलेक्ट कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं. अन्यथा 'No' सेलेक्ट करें और अन्य केवाईसी ऑप्शन के रूप में eKYC चुनें.
- एक बार ऑनलाइन केवाईसी पूरा हो जाने के बाद, केवाईसी स्टेटस 'वेरिफाइड' के रूप में डिस्प्ले होगी. सब्सक्राइबर आवेदक के टाइप और स्टेटस का चयन कर सकता है और आगे बढ़ सकता है.
- सब्सक्राइबर का नाम CKYC में उपलब्ध नाम फील्ड के सामने पॉप्युलेट होगा और यह एडिटेबल नहीं है.
- जन्म तिथि CKYC के अनुसार होगी और इसे एडिट नहीं किया जा सकता.
- सीकेवाईसी में उपलब्ध होने पर पिता का नाम, माता का नाम, लिंग संबंधित क्षेत्र के सामने पॉप्युलेट होगा और इसे एडिट किया जा सकता है.
- सीकेवाईसी में उपलब्ध सब्सक्राइबर का पता एड्रेस फील्ड के सामने पॉप्युलेट होगा और इसे एडिट नहीं किया जा सकेगा.
- एक बार सभी जरूरी डेटा दर्ज करने के बाद, ग्राहक 'सेव डिटेल्स' बटन सेलेक्ट कर सकता है और पावती संख्या जनरेट करने के साथ आगे बढ़ सकता है.
- एक कन्फर्मेशन नंबर जनरेट होती है और ग्राहक को SMS और ईमेल के माध्यम से दी जाती है. रसीद की एक प्रति ग्राहक द्वारा भी डाउनलोड की जा सकती है.
- ध्यान दें कि CKYC सब्सक्राइबर का फोटो ऑटो-पॉप्युलेट होगा और इसे एडिट नहीं किया जा सकता. सीकेवाईसी सब्सक्राइबर के हस्ताक्षर ऑटो-पॉप्युलेट होंगे और एडिट किए जा सकते हैं.