/financial-express-hindi/media/post_banners/S0h9YMxGyXS5SwSnjIn5.jpg)
नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS रिटायरमेंट के लिए बेहद पॉपुलर निवेश का विकल्प है.
नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS रिटायरमेंट के लिए बेहद पॉपुलर निवेश का विकल्प है.नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS रिटायरमेंट के लिए बेहद पॉपुलर निवेश का विकल्प है. सरकारी कर्मचारियों के लिए तो जरूरी है, वहीं निजी क्षेत्र के लिए यह वॉलंटियरी इन्वेस्टमेंट आप्यान है. इस स्कीम में 18 साल से 60 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है. इसके लिए 500 रुपये के शुरूआती निवेश से आपका खाता खुल जाता है. योजना की खासित है कि इसमें आप एक साल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. 60 की उम्र के बाद जहां एनपीए आपके लिए हर महीने पेंशन का इंतजाम करता है, वहीं एकमुश्त रकम भी आपको मिलती है. वहीं इसमें निवेश करने पर आपको टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. यह खाता ऑनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से खुल सकता है.
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार या पैन कार्ड
ध्यान रखें कि आधार में आपका मौजूदा पता और आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आपका पैन कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो.
- ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए नेट बैंकिंग सुविधा, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड.
- पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर की गई फोटो
कैसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट
- सबसे पहले आप NPS ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाएं. https://www.npstrust.org.in/content/open-your-nps-account-online
- इसके बाद आप इंडीविज्युअल कैटेगरी पर क्लिक करें.
- फिर आधार या पैन नंबर दर्ज करें. आपको मोबाइल पर इससे संबंधित वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसे वेरीफाई कर दें.
- इसके बाद आप एकनॉलेजमेंट नंबर लेने के लिए जानकारी को सबमिट करें.
- पेंशन फंड मैनेजर का चुनाव करें, फिर निवेश का माध्यम चुनें.
- उसके बाद नॉमिनी का चुनाव करना होगा.
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- इसके बाद टियर-I अकाउंट में कम से कम 500 रुपये और टियर-II अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये का शुरुआती निवेश जरूरी है.
कैसे खोलें आफलाइन अकाउंट
आफलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको PFRDA द्वारा अप्वॉइंट किए गए पास के प्वॉइंट्स आफ प्रेजेंस (POPs) पर जाना होगा. अमूमन ज्यादातर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन मसलन बैंक, बीमा कंपनियां और फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनियां प्वॉइंट्स आफ प्रेजेंस के रूप में काम कर रही है. आपको एनपीएस ट्रस्ट की वेबसाइट पर सभी पीओपी की जानकारी मिल जाएगी. यहां आपको एनपीउस में खाता खुलवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. इसके साथ आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस, पासपोर्ट साइज के फोटो ग्राफ ले जाना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद शुरूआती 500 रुपये निवेश कैश या चेक में कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us