/financial-express-hindi/media/post_banners/kBnDcEwuGDTFyGcCJY6L.jpg)
रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD स्माल सेविंग्स स्कीम का एक पॉपुलर विकल्प है. इस खाते में हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा निवेश करने की सुविधा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/HGQ38PTHLikNwA9P3LMQ.jpg)
रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD स्माल सेविंग्स स्कीम का एक पॉपुलर विकल्प है. इस खाते में हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा निवेश करने की सुविधा है. यहां आपके जमा पैसों पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. स्टेट बैंक आफ इंडिया अपने कर्मचारियों को रिकरिंग डिपॉजिट पर आम ग्राहकों की तुलना में 1 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को आम ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज दर से आधा फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. एसबीआई में आरडी खाता है तो मिनिमम 100 रुपये महीना और अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है. अगर आप भी यह खाता खोलना चाहते हैं तो एसबीआई अपने ग्रहकों का ऑनलाइन अकाउंट खोलने की भी सुविधा देता है. लॉकडाउन में आप घर बैठे इस बचत योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसकी अधिकतम मेच्योरिटी 10 साल की है.
RD पर मिलने वाला ब्याज
आम ग्राहकों के लिए
7 दिन से 45 दिन: 3.30 फीसदी
46 दिन से 179 दिन: 4.30 फीसदी
180 दिन से 210 दिन: 4.80 फीसदी
211 दिन से 1 साल से कम तक: 4.80 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 5.50 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 5.50 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 5.70 फीसदी
5 साल से 10 साल तक पर: 5.70 फीसदी
SBI कर्मचारियों के लिए
7 दिन से 45 दिन: 4.30 फीसदी
46 दिन से 179 दिन: 5.30 फीसदी
180 दिन से 210 दिन: 5.80 फीसदी
211 दिन से 1 साल से कम तक: 5.80 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.50 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.50 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.70 फीसदी
5 साल से 10 साल तक पर: 6.70 फीसदी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए
7 दिन से 45 दिन: 3.80 फीसदी
46 दिन से 179 दिन: 4.80 फीसदी
180 दिन से 210 दिन: 5.30 फीसदी
211 दिन से 1 साल से कम तक: 5.30 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.00 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.00 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.20 फीसदी
5 साल से 10 साल तक पर: 6.20 फीसदी
कैसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट
- इसके लिए आपके पास नेटबैंकिंग जरूरी है. यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें.
- होम पेज पर बने मैन्यू से 'Fixed deposit' पर क्लिक करें और 'e-Rd(Rd)' विकल्प चुनें.
- एक से ज्यादा एसबीआई अकाउंट होने पर उस अकाउंट का चयन करें, जिसमें से आप राशि कटवाना चाहते हैं.
- अब वह राशि भरें, जिसे आप हर महीने जमा करवाना चाहते हैं.
- अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो संबंधित विकल्प को चुनें.
- अब अपने आरडी अकाउंट के लिए मेच्योरिटी तय करें.
- आरडीर अकाउंट पर ब्याज और शर्तों की जानकारी होती है, जिसे अच्छे से पढ़ लें.
- आपको नए पेज पर नॉमिनी की भी जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें.
- अब एक नए पेज पर आरडी राशि की डिटेल दिखाई देगी, चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर रख लें.
- अगर आप 'Set SI' विकल्प का चयन करेंगे, तो आपके बचत खाते से मासिक किस्त खुद ही आरडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
- अपने ई-आरडी अकाउंट की जानकारी को देखकर वेरिफाइ कर सकते हैं और कंफर्म कर सकते हैं.