scorecardresearch

PMJDY: बीमा और पेंशन प्रोडक्‍ट खरीदना होगा असान, 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, ऐसे खुलवाएं जीरों बैलेंस पर खाता

PM Jan Dhan Yojana benefits: प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है.

PM Jan Dhan Yojana benefits: प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PMJDY: बीमा और पेंशन प्रोडक्‍ट खरीदना होगा असान, 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, ऐसे खुलवाएं जीरों बैलेंस पर खाता

Jan Dhan Yojana: मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत की थी.

PM Jan Dhan Yojana: मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा, 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर, लाइफ कवर के साथ कई सुविधाएं दी जाती हैं. जन धन खाता योजना के तहत अबतक देशभर में 46.25 ​करोड़ से ज्यादा खुल चुका है. इनमें 1.72 लाख करोड़ रकम जमा है. जानते हैं इसे खुलवाने का तरीका और बड़े फायदे…..

कैसे खुलवाएं नया अकाउंट

अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी. योजना के अंतर्गत तय अधिकतम आयु सीमा को 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष किया गया है.

Advertisment

PM Kisan Alert: 31 अगस्‍त तक नहीं कर पाए e-KYC, अब क्‍या होगा, 12वीं किस्‍त मिलेगी या नहीं

ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स

आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.

पुराने खाते को बनाएं जनधन खाता

आपका कोई पुराना बैंक खाता है तो उसे भी जनधन खाता में बदलवाना आसान है. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म भरते ही आपका बैंक अकाउंट जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

जनधन खाता के बड़े फायदे

  • इसमें जमा रकम पर ब्याज मिलता है.
  • खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
  • जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.
  • बिना शर्त के 2000 रुपये तक के ओवरड्रॉफ्ट की परमिशन दी जा रही है.
  • 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है.
  • 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
  • जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
  • जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
  • जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
  • देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
  • सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
  • नोट: इस योजना के तहत खोले गए खातों में दो साल तक किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं करने पर खाते को निष्क्रिय मान लिया जाएगा.
Jan Dhan Yojana Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana