Ritika Singh
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/SZwtxVa1HQRsU5SjJPHM.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/6volwrPPhYQxxB26eJJ4.jpg)
कहते हैं बूंद-बूंद से सागर बनता है. यह बात बचत पर भी लागू होती है. रोज के खर्चों से छोटी-छोटी रकम बचा उसे जमा कर बचत की शुरुआत की जा सकती है. जैसे-जैसे हाथ में पैसा बढ़ता जाए, वैसे-वैसे जमा का पैसा बढ़ाया जा सकता है. कोविड19 लॉकडाउन के दौरान जब कामकाज ठप पड़ गया तो कई लोगों के लिए खर्चा चलाने के लिए उनकी बचत काम आई. छोटी रकम के जरिए बचत करने के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक अच्छा विकल्प बन सकता है.
Advertisment
RD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हर माह पैसा डाला जा सकता है. अगर आप SBI में RD करना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से SBI में RD अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको YONO SBI ऐप की मदद लेनी होगी.
YONO से RD करने की प्रॉसेस
- YONO SBI ऐप में लॉग इन करें.
- अब 'डिपॉजिट्स' पर क्लिक करें.
- अब 'क्रिएट रिकरिंग डिपॉजिट' पर क्लिक करें.
- हर माह जितना पैसा RD में डिपॉजिट करना चाहते हैं, उसे डालें.
- जिस बैंक खाते से पैसा RD में डालना है, उसका चुनाव करें.
- 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
- जितने वक्त के लिए RD करनी है, उसका चुनाव करें.
- अब हर माह की किस तारीख को किस्त RD में जमा होगी, इसका चुनाव करें.
- अब 'व्यू इंट्रेस्ट रेट्स' पर क्लिक कर RD की ब्याज दरों पर जाएं.
- यहां विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड के सामने उसके लिए तय ब्याज दरें दिखाई देंगी. आप जितने वक्त की RD करना चाहते हैं, उस अवधि को चुनें.
- अब 'ओके' पर क्लिक करने पर आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपने RD में किस्त जाने की तारीख का चुनाव किया था. यहां अब आपके द्वारा चुने गए मैच्योरिटी पीरियड के साथ तय ब्याज दर भी शो होने लगेगी.
- अब 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें और अपने द्वारा एंटर की गई डिटेल्स का रिव्यू करें. यहां आपको RD का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद कितना अमाउंट मिलेगा, वह भी शो होगा.
- इसी पेज पर 'व्यू नॉमिनी डिटेल्स' विकल्प है, जिसमें जाकर नॉमिनी को बदला जा सकता है. डिटेल्स एडिट होने के बाद बैक पर टैप करें.
- इसके बाद नियम व शर्तें पढ़ने के बाद एक्सेप्ट करें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
- इसके बाद SBI में आपका RD अकाउंट खुल जाएगा और इसका मैसेज शो होगा. इसकी डिटेल आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेज दी जाएगी. आप यहां से रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं.
7 दिन की छोटी अवधि के लिए करनी है FD, 5 बड़े बैंकों का चेक करें ब्याज
SBI RD के फीचर्स
- SBI की RD में मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट प्रतिमाह 100 रुपये है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- SBI RD कम से कम 12 महीने यानी 1 साल और अधिकतम 120 महीने यानी 10 सालों के लिए खुलवाई जा सकती है.
- RD अकाउंट में जमा राशि पर 90 फीसदी तक का लोन या ओवरड्राफ्ट मिल सकता है.
- SBI RD अकाउंट पर ब्याज दर टर्म डिपॉजिट के लिए लागू ब्याज दर है. इस वक्त SBI में डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड के लिए 2.90 फीसदी से 5.40 फीसदी सालाना तक है.
- सीनियर सिटीजन के लिए RD पर ब्याज दर, तय ब्याज दर से 0.50 फीसदी ज्यादा है.
- SBI स्टाफ और SBI पेंशनर्स के लिए ब्याज दर, लागू ब्याज दर से 1 फीसदी ज्यादा है.
- RD को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले बंद करने की अनुमति है. लेकिन साथ में पेनल्टी का भुगतान करना होगा और ब्याज में कटौती होगी.
- 7 दिन से कम वक्त के लिए RD रखने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा.
- इस स्कीम में आप किसी भी व्यक्ति को अपना नॉमिनी बना सकते हैं.
- पासबुक की सुविधा है.
- SBI RD में मासिक किस्त जमा न करने पर पेनल्टी लगती है. 5 साल या इससे कम मैच्योरिटी पीरियड वाली RD पर यह पेनल्टी प्रति 100 रुपये पर 1.50 रुपये प्रतिमाह है. 5 साल से ज्यादा के मैच्योरिटी पीरियड वाले अकाउंट पर पेनल्टी प्रति 100 रुपये पर 2 रुपये प्रतिमाह है.
- अगर RD अकाउंट में तीन या इससे ज्यादा लगातार किस्तों का डिफॉल्ट होता है या अकाउंट रेगुलराइज नहीं है तो 10 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा. यह अकाउंट की मैच्योरिटी डेट पर या इसके बाद लिया जाएगा.
- अगर लगातार 6 किस्तों का डिफॉल्ट होता है तो RD अकाउंट को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही बंद कर दिया जाएगा और अकाउंट होल्डर को बैलेंस अमाउंट का भुगतान कर दिया जाएगा.
- RD को SBI की एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर कराया जा सकता है.