/financial-express-hindi/media/post_banners/UlipYW1f4zNBcmLXCaWw.jpg)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको घर बैठकर ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/N7bUvKnOtux8sfb0UdIz.jpg)
How to open SBI savings account online: कोरोना महामारी की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. ऐसे में अगर आप सेविंग्स अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको बैंक की शाखा में जाने की कोई जरूरत नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको घर बैठकर ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है. आप एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट को ऑनालइन आसानी से खोल सकते हैं. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है जिससे ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकता है.
PAN और Aadhaar की जरूरत
इसमें ग्राहकों को पूरी पेपरलैस और केवल पैन और आधार नंबर के साथ इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट धारकों को 24×7 बैंकिंग एक्सेस मिलता है. SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के नए खाताधारकों को पर्सनलाइज्ड RuPay ATM कम डेबिट कार्ड भी जारी करेगा.
पीएम किसान: 1 अगस्त से खाते में आएंगे 2000 रु; अधार-अकाउंट से लेकर नाम तक, ऐसे दुरुस्त करें रिकॉर्ड
ऐसे खोलें अकाउंट
- SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होगा.
- एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों के लिए नोमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है जो एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है.
- प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर अकाउंट धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है. ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं.
- बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 2.70 फीसदी है. इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा बैलेंस जमा होने पर भी ब्याज दर 2.70 फीसदी ही है. यह रेट 31 मई 2020 से लागू है.