scorecardresearch

घर मंगा सकते हैं SBI की नई चेकबुक; नहीं जाना पड़ेगा बैंक, नेट बैंकिंग से ऐसे करें ऑर्डर

ग्राहक चेकबुक को अपने मनचाहे पते पर मंगा सकते हैं. इस सुविधा से वे लोग भी SBI चेकबुक की डिलीवरी पा सकते हैं, जो फिलहाल बैंक में रजिस्टर्ड पते पर नहीं रह रहे हैं.

ग्राहक चेकबुक को अपने मनचाहे पते पर मंगा सकते हैं. इस सुविधा से वे लोग भी SBI चेकबुक की डिलीवरी पा सकते हैं, जो फिलहाल बैंक में रजिस्टर्ड पते पर नहीं रह रहे हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
how to order sbi cheque book through internet banking, process to order sbi cheque book online

Representational Image

SBI Net Banking: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए चेकबुक मंगाने की सुविधा दी हुई है. ग्राहक चेकबुक को अपने मनचाहे पते पर मंगा सकते हैं. इस सुविधा से वे लोग भी SBI चेकबुक की डिलीवरी पा सकते हैं, जो फिलहाल बैंक में रजिस्टर्ड पते पर नहीं रह रहे हैं. घर बैठे चेकबुक पाने के लिए आपकी SBI नेट बैंकिंग चालू होना जरूरी है. आइए बताते हैं कैसे आप इंटरनेट बैंकिंग से SBI चेकबुक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं...

  • अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए SBI के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
  • लॉग-इन के बाद 'Request & Enquiries' के विकल्प पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'चेक बुक रिक्वेस्ट' के विकल्प पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर आपके अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी दिख जाएगी.
  • आप जिस अकाउंट के लिए नई चेकबुक चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
  • नए पेज पर आपको चेक लीफ की संख्या चुननी होगी यानी आप कितने चेक वाली चेकबुक चाहते हैं.
  • एक विकल्प को चुनने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज पर चेकबुक की डिलीवरी के लिए पसंद का एड्रेस चुनें. इसमें आपको तीन विकल्प मिलते हैं- पंजीकृत पता, लास्ट अवेलेबल डिस्पैच एड्रेस और नया पता. अपनी सुविधा के मुताबिक किसी एक विकल्प पर क्लिक करें.
  •  एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • चेक बुक रिक्वेस्ट पर क्लिक करें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर 'Confirm' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी चेकबुक रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और मैसेज शो होने लगेगा.
Advertisment

याद रहे SBI सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर फ्री मिलने वाली चेकबुक खत्म होने के बाद नई चेकबुक लेने पर कुछ चार्ज देना होता है. यह खाते में मौजूद क्वार्टरली एवरेज बैलेंस के आधार पर अलग-अलग होता है और प्रति चेक के हिसाब से रहता है. इस फीस की डिटेल चेक लीफ चुनते वक्त स्क्रीन पर शो होती है.

Income Tax Return filing: रिटर्न फाइल करते समय रखें ध्यान, इस बार फॉर्म में आए हैं बड़े बदलाव