/financial-express-hindi/media/post_banners/ibItWDzmwE2c6u2Wo0yv.jpg)
After making sure that you are eligible in regards to SBI net banking facility, you can proceed to register yourself with SBI net banking facility online.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ZYaJRLNF64aHoYVzWKeg.jpg)
कोविड19 के मौजूदा दौर में देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन पर जोर है. लोग मोबाइल वॉलेट, पेमेंट ऐप के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी पैसों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए यूजरनेम और लॉगइन पासवर्ड की जरूरत होती है. अगर कोई नेटबैंकिंग का यूजरनेम भूल जाता है तो इसे दोबारा पाया जा सकता है, वहीं लॉग इन पासवर्ड को रीसेट किया जा सकता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको SBI इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम दोबारा कैसे पाएं और लॉग इन पासवर्ड कैसे रीसेट करें, यह बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्ड प्रॉसेस...
यूजरनेम भूल गए हैं तो...
- www.onlinesbi.com पर जाएं.
- 'फॉरगॉट यूजरनेम' पर क्लिक करें.
- अब नए खुले पेज में CIF नंबर डालना होगा. यह बैंक पासबुक/अकाउंट स्टेटमेंट पर उपलब्ध रहता है.
- देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें.
- मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SBI नेटबैंकिंग का लॉग इन यूजरनेम आ जाएगा, साथ ही स्क्रीन पर भी शो होगा.
HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI की खास FD; अगले महीने तक करें निवेश, मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो...
- www.onlinesbi.com पर जाएं.
- 'फॉरगॉट लॉगइन पासवर्ड' विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
- अब निर्धारित स्पेस में SBI नेटबैंकिंग का अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें.
- अब लॉगइन पासवर्ड रीसेट करने के 3 विकल्प आएंगे. ये तीन विकल्प- 'एटीएम कार्ड डिटेल्स के जरिए', 'प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए' और 'एटीएम कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना' लॉगइन पासवर्ड रीसेट करना हैं.
1. ATM कार्ड के जरिए
ATM कार्ड के जरिए SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको यह विकल्प चुनकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ATM/डेबिट कार्ड नंबर, उसकी एक्सपायरी डेट, कार्डधारक का नाम, ATM पिन और कैप्चा डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें. अब जो नया पासवर्ड रखना है, उसे डालें. कन्फर्म करने के लिए नया पासवर्ड एक और बार डालना होगा. अब सबमिट करें. इसके बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा.
2. प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए
प्रोफाइल पासवर्ड की मदद से लॉगइन पासवर्ड रीसेट करने के लिए इस विकल्प को चुनकर सबमिट करें. अब अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर सबमिट करें. इसके बाद जो नया पासवर्ड रखना है, उसे डालें. कन्फर्म करने के लिए नया पासवर्ड एक और बार डालना होगा. अब सबमिट करें. इसके बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा.
3. ATM कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना
अगर 'ATM कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना' लॉगइन पासवर्ड रीसेट करना चाहते हैं तो उस विकल्प को चुनते हैं तो पासवर्ड या तो बैंक ब्रांच जाकर रीसेट होगा या फिर पोस्ट के जरिए नया लॉगइन पासवर्ड आपके पास आएगा.