scorecardresearch

कैसे करें सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव? फैसला करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको न सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी के समय बड़े आर्थिक बोझ से बचाती है, बल्कि इलाज की बेहतर सुविधाएं हासिल करने में भी मददगार साबित होती है.

सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको न सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी के समय बड़े आर्थिक बोझ से बचाती है, बल्कि इलाज की बेहतर सुविधाएं हासिल करने में भी मददगार साबित होती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
health insurance

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले सभी नियम और शर्तें जान लें.

कोविड महामारी के दौरान सारी दुनिया ने हेल्थकेयर की अहमियत को अच्छी तरह महसूस किया है. इसके साथ ही यह भी समझ आया कि सेहत के मोर्चे पर मुश्किल हालात से निपटने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना कितना जरूरी है. महामारी पर काबू पा लिए जाने के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत कम नहीं हुई है, क्योंकि आज के दौर में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में अपनी बचत और जीवन भर की जमापूंजी को रातों-रात खत्म होने से बचाने का एक ही तरीका है - हेल्थ इंश्योरेंस. स्वास्थ्य बीमा न सिर्फ आपकी बचत की सुरक्षा करता है, बल्कि जरूरत के वक्त बेहतर इलाज हासिल करने में भी मदद करता है.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की जरूरत महसूस होने के बाद अगला कदम है सही पॉलिसी का चुनाव करना. हो सकता है बाजार में मौजूद ढेर सारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स की वजह आप अपने या अपने परिवार के लिए सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने में कनफ्यूज हो रहे हों. अगर ऐसा है तो आप इन 5 टिप्स पर गौर करके सही पॉलिसी का चुनाव कर सकते हैं.

Advertisment

कोरोना इंफेक्शन ठीक होने के बाद भी करता है परेशान, दो साल तक ज्यादा रहता है मानसिक बीमारियों का खतरा

1. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने में देर न करें.

हेल्थकेयर प्लान खरीदने में जरा भी देरी न करें. आप प्लान को जितनी जल्दी खरीद लेंगे उतना ही बेहतर होगा. दरअसल उम्र बढ़ने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी बढ़ जाता है. इसलिए समझदारी इसी में है कि जल्द से जल्द हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी सब्सक्राइब कर लें. अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में आपको आपकी उम्र के हिसाब से कितना प्रीमियम देना पड़ेगा, इसकी तुलना करने पर पॉलिसी चुनने में आसानी रहेगी.

2. नियम और शर्तें ठीक से जान लें

कई बार लोग हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर या उनके ब्रोकर की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और लुभावने वादों के झांसे में आ जाते हैं. इससे गड़बड़ियों से बचने के लिए हेल्थ प्लान की पूरी जानकारी लें. प्लान से जुड़े सभी नियमों और शर्तों को बारीकी से समझ लें. फिर उसके बाद ही अपनी जरूरत अनुसार प्लान को खरीदें. अलग-अलग इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करने के लिए आप चाहें तो उन ऑनलाइन पोर्टल की मदद भी ले सकते हैं, जिन पर तमाम कंपनियों के प्लान्स और उनके प्रीमियम की जानकारी एक साथ दी जाती है.  

सिर्फ 5 साल में 6.5 लाख कमा सकते हैं ब्याज, इस सरकारी स्कीम में FD या NSC से ज्यादा है फायदा

3. OPD कवरेज वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेहतर हैं

ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस में OPD यानी अस्पताल में भर्ती हुए बिना किए गए इलाज के खर्चों को कवर नहीं किया जाता. लेकिन अब बाजार में कई ऐसे प्लान भी हैं, जो ओपीडी में कराए गए इलाज को भी कवर करते हैं. OPD कवरेज वाले ऐसे प्लान हो सकता है, थोड़े महंगे लगें लेकिन जरूरत पड़ने पर वो ज्यादा फायदेमंद भी साबित होंगे.

4. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की खामियों को भी जरूर देखें

कई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स में कई सुविधाओं के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट और सीमित हेल्थ कवरेज जैसी खामियां जरूरत के वक्त आपको मुश्किल में डाल सकती हैं. ऐसे में आपको उन प्लान्स को अपनाना चाहिए जिनमें उनके कवरेज का जिक्र साफ तौर पर किया गया हो. ऐसी स्कीम बेहतर होती है जिसमें एक्सक्लूजन (Exclusions) की लिस्ट छोटी हो.

UPI services: फ्री रहेगी यूपीआई की सर्विस, भुगतान पर नहीं देना होगा कोई चार्ज

5. पहले मन में उठे हर सवाल के जवाब जान लें

हेल्थकेयर प्लान पहली नजर में भले ही कितना भी अच्छा दिख रहा हो, उसमें मिलने वाली सुविधाएं आपको साफ-साफ समझ आनी चाहिए. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की पारदर्शिता, सहजता और नियम व शर्तें भी ठीक तरह से तय होने चाहिए. मसलन, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का आवेदन कितने दिन में मंजूर हो जाता है? जरूरत पड़ने पर आपको किससे संपर्क करना होगा? इमरजेंसी के समय क्या करना होगा? इलाज के बाद किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? आपको पहले भुगतान करने के बाद पैसे लेने के लिए क्लेम करना होगा या कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी? कैशलेस इलाज की सुविधा कितने अस्पतालों में उपलब्ध है? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब आपको प्लान खरीदने से पहले जान लेने चाहिए. 

Health Insurance Life Insurance