/financial-express-hindi/media/post_banners/fCX9v51XUf5Q4gx2NX7h.jpg)
The new rates will be applicable from January 1, 2020, the bank said in a statement. (Image: Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/efqcDYsMX9Oj7Ik9Vgv0.jpg)
SBI Savings Account Alert: अगर आपका SBI में बचत खाता है और आप इसकी ब्रांच बदलना चाहते हैं तो ऐसा केवल बैंक की शाखा में जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हो सकता है. ई-मेल भेजकर खाते को दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर नहीं कराया जा सकता. यह जानकारी SBI ने एक ग्राहक को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
​ट्वीट में SBI ने कहा है कि अगर ग्राहक बैंक शाखा में जाकर खाता ट्रांसफर की एप्लीकेशन देना चाहता है तो इसे खाते की मौजूदगी वाली ब्रांच में या फिर उस ब्रांच में देना होगा, जहां वह अपना बचत खाता ट्रांसफर कराना चाहता है.
इंटरनेट बैंकिंग से ट्रांसफर की क्या है प्रॉसेस
अगर कोई SBI ग्राहक घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बचत खाते की ब्रांच बदलना चाहता है तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आपको बैंक की उस ब्रांच के ब्रांच कोड की जरूरत होगी, ​जहां आप खाता ट्रांसफर कराना चाहते हैं. साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए. आइए बताते हैं ब्रांच बदलने की प्रॉसेस...
स्टेप 1
- www.onlinesbi.com पर जाएं.
- अगर पहले से इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो पर्सनल बैंकिंग में लॉग इन करें. अगर पहले से ​रजिस्ट्रेशन नहीं है तो आपको पहले यूजर आईडी क्रिएट करनी होगी. इसके बनने के बाद ही लॉग इन कर सकेंगे.
- लॉग इन के तीन वर्जन्स मौजूद हैं. अलग-अलग वर्जन पर लॉग इन करने पर अलग-अलग पेज खुलेंगे.
स्टेप 2
- लॉग इन के बाद ‘ई-सर्विसेज’ टैब पर क्लिक करें.
- लेफ्ट साइड यानी दायीं ओर दिए गए क्विक लिंक्स में ‘ट्रान्सफर ऑफ सेविंग्स अकाउंट’ सेक्शन में जाएं.
अभी तक नहीं भरा है ITR? तो जल्दी करें, वर्ना जनवरी से देनी होगी 10000 रु लेट फीस
स्टेप 3
- अब नए खुले पेज में अपना ट्रान्सफर किया जाने वाला बचत खाता चुनें. अगर SBI में केवल एक बचत खाता है तो यह अपने आप सिलेक्ट हो जाएगा.
- जिस ब्रान्च में खाता ट्रान्सफर करना है, उसका ब्रांच कोड डालें.
- कोड डालने के बाद ‘गेट ब्रान्च नेम’ पर क्लिक करें और नई ब्रांच सिलेक्ट करें.
- निर्धारित स्पेस में नई ब्रान्च का नाम डालें.
- नियम व शर्तें पढ़कर स्वीकार करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके द्वारा भरी गई सारी डिटेल्स शो होंगी. अगर ये सही हैं तो कन्फर्म पर क्लिक करें, अगर कोई गलती है तो बैक पर क्लिक कर डिटेल एडिट कर फिर से सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4
डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद बैंक में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर हाई सिक्योरिटी पासवर्ड आएगा. उसे नए खुले पेज में निर्धारित स्पेस में डालें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
स्टेप 5
- कन्फर्म करने के बाद आपके बचत खाते की ब्रान्च बदले जाने की रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाने का मैसेज सभी डिटेल्स सहित शो होने लगेगा.
- ​'हिस्ट्री' टैब पर क्लिक कर आप अपने ट्रांसफर्ड अकाउंट की ​जानकारी देख सकते हैं.