/financial-express-hindi/media/post_banners/jd4VTquHuq3V5boZcRi4.jpg)
एलआईसी पॉलिसी में घर बैठे ही अपनी कांटैक्ट डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं.
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने पॉलिसीधारकों को प्रीमियम और अन्य कई सूचनाएं नोटिफिकेशन एलर्ट के तौर पर भेजता है. इससे पॉलिसीधारकों को अपनी किसी पॉलिसी को लेकर ड्यू डेट याद नहीं करनी पड़ती है या यूं कहें कि उसे भूलने की समस्या खत्म हो जाती है. हालांकि यह एलर्ट पाने के लिए एलआईसी के पास पॉलिसीधारक की कांटैक्ट डिटेल्स अपडेट होनी चाहिए.
कई बार ऐसा होता है कि पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी का प्रीमियम समय पर भरने से चूक जाते हैं क्योंकि उन्हें ड्यू डेट का याद नहीं रहता है. ऐसे में उन्हें पेनाल्टी भरनी पड़ती है. इसीलिए एलआईसी समय-समय पर नोटिफिकेशन भेजकर पॉलिसीधारकों को एलर्ट भेजती है. आइए जानते हैं कि किस तरह आप घर बैठे ही अपनी कांटैक्ट डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं.
इस तरह अपडेट करें अपनी कांटैक्ट डिटेल्स
- एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाइए.
- होमपेज पर एक टैब कस्टमर सर्विसेज पर कर्सर ले जाएं.
- एक ड्रॉप मेनू खुलेगा, उसमें से अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स-ऑनलाइन पर क्लिक करें.
- एक पेज खुलेगा, उसमें अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स पर क्लिक करें.
- अब एक नया विंडो खुलेगा. उसमें आपको अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और सभी पॉलिसियों की संख्या की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद इसे चेक बॉक्स पर टिक कर सबमिट पर क्लिक करें.
- अब अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करें.
- अब वैलिडेट पॉलिसी डिटेल्स पर क्लिक कर उसे वैलिडट करें. अब आपकी कांटैक्ट डिटेल्स एलआईसी के पास अपडेट हो चुकी है. अब आपको एलआईसी समय-समय पर नोटिफिकेशन एलर्ट भेजता रहेगा.
ऑफलाइन भी कर सकते हैं अपडेट
अगर आप चाहें तो एलआईसी के पास अपनी कांटैक्ट डिटेल्स ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं.
- एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर कस्टमर सर्विसेज पर कर्सर ले जाएं.
- एक ड्रॉप मेनू खुलेगा, उसमें अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स- ऑफलाइन पर क्लिक करें.
- एक पेज खुलेगा, उसमें अपडेट योर कांटैक्ट डिटेल्स-ऑफलाइन पर क्लिक करें.
- एक नए विंडो में एक फॉर्म आएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
- उसमें पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, पिन कोड, ई-मेल आईडी और पॉलिसी होल्डर का नाम समेत ब्रांच का नाम भरकर अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस के पास जमा कर दें.
- आपका कांटैक्ट डिटेल्स अपडेट होने के बाद आपको पॉलिसी से जुड़ी सभी नोटिफिकेशंस आने लगेंगी.