/financial-express-hindi/media/post_banners/5QtmRLEZYwCSHt4lyrGr.jpg)
पहले इसके लिए कर्मचारी को एंप्लॉयर पर निर्भर रहना होता था.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bf4sQaPjKksClXDXgwwv.jpg)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर इंप्लॉइज को इस साल जनवरी में सुविधा दी थी कि वे एक जगह से नौकरी छोड़ने की तारीख EPFO सिस्टम में खुद दर्ज कर सकते हैं. पहले इसके लिए कर्मचारी को एंप्लॉयर पर निर्भर रहना होता था. केवल एप्लॉयर के पास ही कर्मचारी के कंपनी ज्वॉइन करने और छोड़ने की तारीख डालने या अपडेट करने का अधिकार था. किसी वजह से एंप्लॉयर की ओर से इंप्लॉई की डेट ऑफ एग्जिट अपडेट नहीं होने के चलते EPF (Employee Provident Fund) से फंड निकालना या ट्रांसफर करना अटक जाता था.
लेकिन अब EPFO सिस्टम में डेट ऑफ एग्जिट दर्ज करने का अधिकार कर्मचारी को दिए जाने से गई नई सुविधा के चलते फंड से पैसे निकालने या ट्रांसफर करना और आसान हो गया है. अगर आप भी अपने PF खाते में डेट ऑफ एग्जिट दर्ज करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान होने के साथ-साथ ऑनलाइन है.
स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस
- सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
- यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें. याद रहे आपका UAN एक्टिव होना चाहिए.
- अब नए खुले पेज पर ऊपर दिए गए सेक्शन में 'मैनेज' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ‘मार्क एग्जिट’ चुनें.
- अब आपके सामने 'सिलेक्ट इंप्लॉयमेंट' ड्रॉपडाउन आएगा. इसमें पुराना PF अकाउंट नंबर चुनें जो आपके UAN से लिंक हो.
- इसके बाद उस अकाउंट और नौकरी से जुड़ी डिटेल शो होंगी. अब इसमें नौकरी छोड़ने की तारीख और कारण डालें. नौकरी छोड़ने के कारणों में रिटायरमेंट, शॉर्ट सर्विस जैसे विकल्प रहेंगे.
- इसके बाद ‘रिक्वेस्ट OTP’ पर क्लिक करें. यह आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा.
- अब निर्धारित स्पेस में OTP डालें और रिक्वेस्ट सबमिट करें.
- प्रॉसेस पूरी होने के बाद नौकरी छोड़ने की तारीख PF खाते में दर्ज होने का मैसेज शो होगा.
बैंक चेक अपलोड किए बिना भी निकाल सकते हैं PF का पैसा, ये डॉक्युमेंट आएंगे काम
ये बातें रखें याद
याद रखें कि EPFO सिस्टम में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट होने के बाद इसे बदला नहीं जा सकता. यह भी ध्यान रखें कि यदि आपने हाल ही में नौकरी छोड़ी है तो एग्जिट डेट दर्ज करने के लिए आपको 2 महीने का इंतजार करना होगा क्योंकि यह PF में एंप्लॉयर के आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन के 2 महीने बाद ही अपडेट हो सकेगी.