/financial-express-hindi/media/post_banners/ONsl3VarVsLFlqP3fClN.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/K7sc4YWMdNgGGNErN6tx.jpg)
अगर आप SBI ग्राहक हैं तो बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID हमेशा अपडेट रखें. यह बात SBI ने ट्वीट के जरिए कही है. बैंक का कहना है कि अगर आप मोबाइल नंबर/ईमेल ID अपडेट नहीं रखते हैं तो OTP, पिन एक्टिवेशन मैसेज आदि, अकाउंट स्टेटमेंट और बैंक की ओर से भेजे जानी वाली महत्वपूर्ण सूचना या जानकारी से वंचित रह सकते हैं.
इसके अलावा बैंक ने 1 जनवरी 2020 से OTP बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा लागू की है. इसके जरिए SBI ATM से पैसे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालने के बाद ही निकलेंगे. यह सुविधा SBI ATM में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए मिलेगी. इस नई सुविधा से अनऑथराइज्ड ATM कैश विदड्रॉल से बचा जा सकेगा. लेकिन इस सुविधा का लाभ तभी लिया जा सकेगा, जब ग्राहक का मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर होगा.
अगर आप भी SBI में अपना नया मोबाइल नंबर या ईमेल ID अपडेट कराना चाहते हैं तो ऐसा घर बैठे किया जा सकता है.
ऑनलाइन प्रॉसेस
- अपने SBI इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉग इन करें.
- 'माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल' पर क्लिक करें.
- प्रोफाइल को सिलेक्ट कर 'पर्सनल डिटेल्स/मोबाइल' सिलेक्ट करें.
- अब आपको मोबाइल नंबर या ईमेल ID, जिसे भी अपडेट कराना है उस पर क्लिक करें और नई डिटेल्स डालें.
इन 8 बैंकों का कर्ज हो चुका है सस्ता, चेक करें नए लोन रेट
मोबाइल ऐप से
- SBI मोबाइल ऐप में लॉग इन करें.
- 'My Profile' पर जाएं और Edit आइकन पर क्लिक करें.
- नए Mobile Number/Email id पर क्लिक करें.
- नया मोबाइल नंबर या ईमेल ID डालें और OTP जनरेट करें. यह आपके पुराने रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा.
- OTP डालकर 'स​बमिट' पर क्लिक करें.
ब्रांच में जाकर भी करा सकते हैं अपडेट
आप SBI की निकटतम ब्रांच में जाकर भी अपने मोबाइल नंबर, ईमेल ID अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पहचान प्रमाण यानी आइडेंटिटी प्रूफ लेकर जाना होगा.