scorecardresearch

How To Use Your Diwali Bonus : दिवाली बोनस का कैसे करें इस्तेमाल? सही जगह निवेश से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

दिवाली बोनस के तौर पर मिली रकम हो सकता है अभी आपको बेहद कम लग रही हो. लेकिन सोच-समझ कर सही जगह इनवेस्ट करें तो यही रकम आगे चलकर काफी काम आ सकती है.

दिवाली बोनस के तौर पर मिली रकम हो सकता है अभी आपको बेहद कम लग रही हो. लेकिन सोच-समझ कर सही जगह इनवेस्ट करें तो यही रकम आगे चलकर काफी काम आ सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
How To Use Your Diwali Bonus

दिवाली बोनस का सही इस्तेमाल आपको अपने आर्थिक लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकता है.

How To Use Your Diwali Bonus To Wish Yourself Happy and Prosperous Diwali: दिवाली का त्योहार बहुत से लोगों के लिए सालाना बोनस मिलने की खुशी भी लेकर आता है. लेकिन बोनस में मिले पैसे सिर्फ तात्कालिक खुशी ही नहीं, भविष्य को बेहतर बनाने का मौका भी दे सकते हैं, बशर्ते आप उनका सही ढंग से इस्तेमाल करें. सवाल ये है कि आखिर बोनस की रकम का सही इस्तेमाल क्या हो सकता है? आइए इस सवाल का सटीक जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

अभी छोटी लग रही रकम भविष्य में बड़ी हो सकती है

हो सकता है बोनस के तौर पर मिली रकम अभी आपको निवेश के लिहाज बेहद कम लग रही हो. लेकिन सोच-समझ कर सही जगह इनवेस्ट करें तो यही रकम आगे चलकर एक अच्छे फंड में तब्दील हो सकती है. आप इस पैसे को बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या फिर कंपनियों के एफडी में डाल सकते हैं. हां, ये जरूर याद रहे कि कहीं भी निवेश करने से पहले तमाम प्रमुख बैंकों और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में मिलने वाले रिटर्न की तुलना जरूर कर लें.

1. अपना मौजूदा लोन चुकाएं

Advertisment

अगर आप दिवाली बोनस का इस्तेमाल अपने मौजूदा लोन को पूरी तरह चुकाने या कम करने में करते हैं, तो ये काफी अच्छा फैसला साबित हो सकता है. अगर आपके एक से ज्यादा लोन चल रहे हैं तो सबसे पहले उस कर्ज को चुकाएं जिसकी ब्याज दर सबसे ज्यादा है. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड के लोन सबसे महंगे होते हैं, लिहाजा उनसे छुटकारा पाने को पहली प्राथमिकता दें. पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी ज्यादा होती हैं, लिहाजा उसे चुकाने में भी दिवाली बोनस का उपयोग किया जा सकता है. इसके बाद कार लोन को चुकाने के बारे में सोच सकते हैं. होम लोन आम तौर पर सबसे सस्ते होते हैं, इसलिए उनका नंबर बाद में रखें तो कोई हर्ज नहीं. ऊंची ब्याज दरों वाले लोन से छुटकारा मिल जाए तो न सिर्फ आपका आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि आपको मानसिक शांति और सुकून भी मिलेगा. जिसे आप दिवाली पर खुद को दिया गया बेहतरीन तोहफा मान सकते हैं.

Samvat 2079: अगली दिवाली तक सेंसेक्‍स 66000 के होगा पार, मुहूर्त ट्रेडिंग पर करना है निवेश, ये है दमदार शेयरों की लिस्‍ट

2. हेल्थ इंश्योरेंस कवर खरीदें

अपने देश में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के बारे में लोग आम तौर पर काफी ढिलाई बरतते हैं. अगर आप भी अब तक ऐसा ही करते आ रहे हैं या इसकी अहमियत को समझते हुए भी भारी प्रीमियम की वजह से हेल्थ इंश्योरेंस नहीं खरीद सके हैं, तो दिवाली बोनस का इस्तेमाल करके इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं. कोरोना महामारी के दौर ने इस बात को और भी साफ कर दिया है कि पर्याप्त हेल्थ कवरेज प्लान लेना आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए कितना जरूरी है. इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना दिवाली बोनस का बेहतरीन इस्तेमाल हो सकता है.

3. इमरजेंसी फंड बनाने में करें इस्तेमाल

हर नौकरीपेशा व्यक्ति को अपने पास इमरजेंसी फंड तो रखना ही चाहिए. जानकारों की राय है कि इस फंड में कम से कम इतनी रकम तो जरूर होनी चाहिए जो आपके कम से कम 6 महीने के खर्च के इंतजाम कर सके. अगर आप 8 महीने या साल भर के खर्च के बराबर इमरजेंसी फंड रख सकते हैं तो यह और भी बेहतर होगा. अगर आपने अब तक इस फंड का इंतजाम नहीं किया है या आपका इमरजेंसी फंड कम है, तो आप दिवाली बोनस का इस्तेमाल करके अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग की इस कमी को दूर कर सकते हैं. इमरजेंसी फंड की रकम को बिना लॉकइन वाले टर्म डिपॉजिट, डेट म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड वगैहर में बांटकर रख सकते हैं.

Car Insurance: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है नई कार, इंश्योरेंस में बरतें ये सावधानियां, हजारों रुपये की होगी बचत

4. टैक्स सेविंग के लिए इनवेस्ट करें

अगर आप हर साल इनकम टैक्स भरते हैं और कम निवेश की वजह से टैक्स पर मिलने वाली पूरी छूट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे, तो आपका दिवाली बोनस इस अधूरे लक्ष्य को पूरा करने में काफी कारगर साबित हो सकता है. इनकम टैक्स बचाने वाले निवेश में रिटर्न की वास्तविक दर काफी ऊंची रहती है, क्योंकि इसमें आपको ब्याज या कैपिटल गेन के अलावा टैक्स में बचत का सीधा लाभ भी मिलता है. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में निवेश भी इसका एक बेहतरीन जरिया हो सकता है.

5. म्यूचुअल फंड्स में निवेश

अगर आपने अब तक म्यूचुअल फंड में कभी निवेश नहीं किया, इस बार दिवाली के बोनस का इस्तेमाल करके इसकी शुरूआत कर सकते हैं. आप वेकेशन या कार खरीदने जैसे शॉर्ट टर्म गोल के लिए डेट म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, जबकि रिटायरमेंट और बच्चों की पढ़ाई लिखाई जैसे लॉन्ग टर्म लक्ष्य के लिए निवेश करना हो तो इक्विटी म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

6. मौजूदा निवेश को बढ़ाएं

अगर आप पहले से नियमित निवेश करते आ रहे हैं, तो आप अपने दिवाली बोनस का इस्तेमाल उसे और बढ़ाने में भी कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर अगर आपने अच्छा रिटर्न देने वाला सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) लिया हुआ है, तो उसमें कुछ अतिरिक्त रकम जमा कर सकते हैं. इससे आप अपने वित्तीय लक्ष्य को कम से कम समय में हासिल कर पाएंगे.

अगर हम दिवाली बोनस का इस्तेमाल ऊपर बताए किसी भी तरीके से करेंगे, तो इससे हमारी और हमारे परिवार की संपन्नता और समृद्धि में इजाफा होगा. हम सभी दिवाली पर एक-दूसरे को सुखी-संपन्न और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं ही तो देते हैं. तो अगर खुद के लिए इस शुभकामना के सच होने का इंतजाम भी कर लें तो इससे अच्छा क्या हो सकता है.

Tax Saving Funds Loans Diwali Health Insurance Mutual Fund Investment Credit Card Loan Personal Loan Where To Invest This Diwali