/financial-express-hindi/media/post_banners/5jBzKsUVxtGAFFNRvMpi.jpg)
योनो ऐप के जरिए एटीएम से कैश विदड्रॉल सुरक्षित और सुविधाजनक है. (Image- SBI Website)
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारक हैं तो बैंक के एटीएम से कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है. एसबीआई के खाताधारक बिना डेबिट कार्ड बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं और यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है. इसके लिए खाताधारक के पास एसबीआई के स्मार्टफोन में YONO App होना जरूरी है. योनो ऐप के जरिए सिर्फ एसबीआई के ही एटीएम से ही कैश विदड्रॉल कर सकते हैं. इसके जरिए अधिकतम 20 हजार रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं. इसके अलावा YONO LITE App के जरिए बिना ओटीपी, महज क्यूआर कोड स्कैन कर कैश विदड्रॉल कर सकते हैं.
QR कोड के जरिए बिना OTP कैश विदड्रॉल
- एसबीआई एटीएम पर क्यू आर कोड पर क्लिक करें.
- योनो लाइट ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करें.
- कैश कलेक्ट करें.
स्टेपवाइज YONO App से कैश विदड्रॉल प्रोसेस
- अपने स्मार्टफोन में एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग ऐप योनो को इंस्टाल करें.
- योनो ऐप में अपने बैंकिंग खाते में लॉग इन करें.
- डैशबोर्ड में YONO Cash विकल्प पर क्लिक करें.
- ATM सेक्शन पर क्लिक करें. उसके बाद स्क्रीन पर डिटेल्स में आपके खाते में कितनी राशि है, यह दिखाई देगा. उसके नीचे कैश
- विदड्रॉल राशि भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें. उसके बाद 6 अंकों का योनो कैश पिन (अपनी इच्छा से) भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक योनो ट्रांजैक्शन नंबर आएगा. यह नंबर 4 घंटे के लिए वैलिड रहेगा.
- अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएं. एटीएम स्क्रीन पर योनो कैश विकल्प सेलेक्ट करें.
- योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर और योनो कैश पिन भरकर वैलिडेट करें.
- अथेंटिकेशन पूरा होने के बाद कैश कलेक्ट करें.
ATM पर ट्रांजैक्शन फेल पर न घबराएं
अगर किसी तकनीकी समस्या की वजह से एटीएम पर खाताधारक कैश विदड्रॉल नहीं कर पाया और खाते से राशि कट गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अपने बैंक को तुरंत सूचित करे दें. काटी गई धनराशि आपके खाते में सात वर्किंग डेज के भीतर वापस क्रेडिट हो जाएगी.