/financial-express-hindi/media/post_banners/rJEmtG0As1lbFscO4WUB.jpg)
HP Adhesives के आईपीओ को निवेशकों का च्छा रेस्पॉन्स
HP Adhesives के आईपीओ को निवेशकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. आखिरी दिन यह आईपीओ 12.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ के तहत 25,28,500 शेयर आवंटित किए जाने हैं लेकिन इसके लिए अभी ही 3,18,14,450 आवेदन आ गए हैं. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 56.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है वहीं एचएनआई के लिए आरक्षित हिस्सा 6.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इंस्टीट्यूशनल बिडर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 100 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. इश्यू के तहत 113.44 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. प्राइस बैंड 262-274 रुपये है. निवेशक 50 शेयरों के लॉट और इसके मल्टीपल में बिड कर सकते थे. आइए देखते हैं इसमें निवेश को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय है.
Hem Securities Ltd - Subscribe
कंपनी 262-274 रुपये के बैंड में आईपीओ ला रही है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा है. कंपनी के प्रमोटर का अनुभव काफी अच्छा है और प्रबंधन मजबूत. इसका सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी काफी अच्छा है. कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी भी इसके रणनीतिक प्लान के हिसाब से काफी अच्छी पोजीशनिंग में है. इससे इसकी परिचालन क्षमता में इजाफा होता है. इन सभी पहलुओं को देखते हुए इसके शेयर खरीदे जा सकते हैं.
Choice Broking : Subscribe with Caution
HP Adhesive की पियर कंपनियों में सिर्फ Pidilite Industries से इसकी तुलना हो सकती है.Pidilite Industries मार्केट लीडर है . रेवेन्यू के मामले में HP Adhesive Pidilite Industries से काफी पीछे है. वित्त वर्ष 2020-21 में इसका रेवेन्यू सिर्फ 144 करोड़ रुपये का रहा है. इसका मुनाफा भी Pidilite से काफी कम है. इसलिए आगे कंपनी के मुनाफे के मार्जिन पर ध्यान रख कर सब्सक्राइब किया जा सकता है.
Marwadi Shares and Finance Limited : Subscribe
कंपनी 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ 49.23 के पीई के साथ लिस्ट होने जा रही है . जबकि Pidilite Industries 89.75 के पीई के साथ ट्रेड कर रही है. लिहाजा तेजी से बढ़ती इस एड्हेसिव और सिलेंट्स कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया जा सकता है. अपनी पियर कंपनियों में वैल्युएशन के हिसाब से यह मजबूत लग रही है.
(Article: Harshita Tyagi)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)