scorecardresearch

PM Kisan Latest Update: 31 जुलाई तक नहीं हुआ eKYC, फटाफट करें ये काम, आने वाली है 12वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही 12वीं किस्त1 आने वाली है; सरकार ने ई-केवाईसी के लिए डेडलाइन भी 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है.

PM Kisan Samman Nidhi Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही 12वीं किस्त1 आने वाली है; सरकार ने ई-केवाईसी के लिए डेडलाइन भी 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PM Kisan Latest Update: 31 जुलाई तक नहीं हुआ eKYC, फटाफट करें ये काम, आने वाली है 12वीं किस्त

अगर आपका अकाउंट पीएम किसान सम्मान निधि योजना में है तो एक राहत की खबर है. (File)

PM Kisan 12th Latest Update: अगर आपका अकाउंट पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna)  के तहत खुला है तो आपके लिए एक राहत की खबर है. सरकार ने ई-केवाईसी के लिए डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है. अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है तो 12वीं किस्त आने के पहले ये काम जरूर कर लें. ऐसा न करने पर आपके खाते में योजना के तहत 12वीं किस्‍त नहीं आएगी. पीएम किसान के आधिाकारिक वेबसाइट पर eKYC के लिए लिंक दिया गया है. इसका तरीका भी बेहद आसान है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.

जल्‍द आने वाली है अगली किस्‍त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने अबतक 11 किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है. इसके तहत 31 मई 2022 को पीएम मोदी ने 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21000 करोड़ ट्रांसफर किए  थे. अब 12वीं किस्त आने वाली है. यह पैसा सितंबर महीने में किसानों के खाते में आ सकता है. ऐसा इस वजह से क्‍योंकि eKYC के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्‍त की गई है.

Advertisment

7th Pay Commission DA Hike Alert: सरकारी कर्मचारियों को सौगात, इन राज्यों ने 6% तक बढ़ाया महंगाई भत्ता, कितनी होगी सैलरी

पोर्टल पर OTP आधारित eKYC

पीएम किसान पोर्टल पर जारी संदेश के मुताबिक पीएम किसान में रजिस्‍टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. पीएम किसान के पोर्टल OTP आधारित eKYC उपलब्ध है. बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.

ऐसे करा सकते हैं e-KYC

सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें. जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. फिर ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें.

वहीं अगर ऑफलाइन करनी हो तो मोबाइल और आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Stocks in Focus: NTPC, Cipla, SBI Cards, Adani Transmission जैसे शेयर दिखाएंगे एक्शन, इंट्राडे में होगी कमाई

PM Kisan में नहीं है नाम तो ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें.

अब ‘New Farmer Registration’ टैब पर क्लिक करें.

फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें.

फिर कैप्चा कोड भरकर अपने राज्य को चुनें.

इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा, जहां आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

अपने बैंक खाते और खेत से जुड़ी जानकारी दर्ज करें.

अब सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपका आवेदन दर्ज हो जाएगा. किसान कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Farmers In India Narendra Modi