scorecardresearch

HUL, Nestle hike prices: आम आदमी पर महंगाई की मार! चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स जैसे प्रोडक्ट हुए महंगे, ये है नई प्राइस लिस्ट

ब्रुक बॉन्ड के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 1.5 से लेकर 14 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स की कीमतों में 9 से 16 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

ब्रुक बॉन्ड के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 1.5 से लेकर 14 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स की कीमतों में 9 से 16 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
HUL, Nestle hike prices

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और नेस्ले (Nestle) ने चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है.

HUL, Nestle hike prices: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और नेस्ले (Nestle) ने चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. सीएनबीसी टीवी -18 के मुताबिक HUL ने आज 14 मार्च को ब्रू कॉफी पाउडर (Bru coffee powder) की कीमतों में 3 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है. ब्रू गोल्ड कॉफी जार (Bru gold coffee) को तीन-चार प्रतिशत और ब्रू इंस्टेंट कॉफी पाउच (Bru instant) को 3 से 6.66 फीसदी तक महंगा कर दिया गया है. वहीं, ताजमहल चाय (Taj Mahal Tea) के दाम भी 3.7 से लेकर 5.8 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं.

ब्रुक बॉन्ड के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 1.5 से लेकर 14 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. अपने प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी का एलान करते हुए HUL ने कहा कि वह बढ़ती महंगाई के चलते अपने प्रोडक्ट्स को महंगा कर रहा है.

Advertisment

Gold में तेजी से राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा Titan की बढ़ेगी चमक! इन शेयरों में भी अच्छे रिटर्न का अनुमान

नेस्ले इंडिया ने भी बढ़ाई अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें

इसके अलावा, नेस्ले इंडिया ने भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का एलान किया है. नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स (Maggi noodles) की कीमतों में 9 से 16 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही, दूध और कॉफी पाउडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी का एलान किया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब मैगी मसाला नूडल्स (Maggi Masala noodles) के 70 ग्राम की कीमत 12 रुपये से बढ़कर 14 रुपये हो गई है. वहीं, मैगी मसाला नूडल्स 140 ग्राम की कीमत में 3 रुपये या 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, इसके 560 ग्राम पैक की कीमत में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी, अब आपको इसके लिए 96 रुपये के बजाय 105 रुपये देने होंगे.

Paytm: RBI के एक्शन से आल टाइम लो पर स्टॉक, ब्रॉन्ड पर पड़ सकता है इंपैक्ट! शेयर खरीदें या बेच दें

नेस्ले ने A+milk 1 लीटर कार्टन की कीमत में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है और अब आपको इसके लिए 3 रुपये ज्यादा यानी 78 रुपये देने होंगे. नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर (Nescafe Classic Coffee Powder) की कीमत में भी तीन से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि नेस्कैफे क्लासिक 25 ग्राम पैक की कीमत में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 78 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गई है. साथ ही नेस्कैफे क्लासिक 50 ग्राम पैक की कीमत भी 3.4 प्रतिशत बढ़ाकर 145 रुपये से 150 रुपये कर दी गई है.

Hindustan Unilever Hul Nestle Hike Prices Tea Hindustan Unilever Ltd