scorecardresearch

ICICI Bank Credit Card: आईसीआईसीआई बैंक ने जारी किया कोरल RuPay क्रेडिट कार्ड, क्या है इसकी खासियत

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च की रुपे नेटवर्क के क्रेडिट कार्ड्स की नई सीरिज.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च की रुपे नेटवर्क के क्रेडिट कार्ड्स की नई सीरिज.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ICICI Bank, partnership, National Payments Corporation of India, NPCI, launch, range of credit cards, RuPay network, Coral RuPay Credit Card

आईसीआईसीआई बैंक कोरल RuPay क्रेडिट कार्ड में मिल रही हैं कई छूट और विशेष सुविधाएं

ICICI Bank Credit Card: आईसीआईसीआई बैंक ने RuPay नेटवर्क पर कई क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशीप की है. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इन RuPay क्रेडिट कार्ड सीरिज में कोरल कार्ड भी है, इसके साथ ही बैंक द्वारा जल्द ही रुबिक्स (Rubyx) और सेफिरो (Sapphiro) वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. 

बैंक के अनुसार कोरल RuPay क्रेडिट कार्ड एक कॉन्टेक्टलैस कार्ड है, जो कार्डधारक को शोपिंग, रेस्टोरेंट, बिलों के भुगतान, पेट्रोल व डीजल भरवाने, घरेलू उड़ानों या रेल टिकट बुक कराने के दौरान रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ ही कुछ खास प्रिविलेज देते हुए विशेष छुट भी दिलाता है. इसके साथ ही RuPay नेटवर्क कार्ड में कार्डधारक को कार्डधारक को दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है.

Advertisment

शॉर्ट टर्म कॉर्पोरेट FD में बैंक से ज्यादा मिलेगा रिटर्न, लेकिन निवेश के पहले जांच लें क्रेडिट रिस्कड और क्वाटलिटी

इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड, पेमेंट सलूशन व मर्चेंट इकोसिस्टम की चीफ सुदीप्ता रॉय ने कहा, “आईसीआईसीआई बैंक हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नवीन, शक्तिशाली और विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव पेश करने में सबसे आगे रहा है. RuPay नेटवर्क पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है, जो कि एडवांस तकनीक से लैस एक भारतीय कार्ड पेमेंट नेटवर्क है. इस साझेदारी ने आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को RuPay के विशेष ऑफर्स के साथ जोड़ दिया है, जिससे ग्राहकों को अधिक लाभ मिलेंगे. 

NPCI की सीईओ प्रवीणा राय ने कहा, “आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी में RuPay नेटवर्क पर कोरल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किये जाने पर हमें खुशी हो रही है. हमें भरोसा है कि दोनों कंपनियों की साझेदारी का फायदा कार्डधारकों को होगा. इन कार्डधारकों को शोपिंग समेत अन्य जगहों पर पेमेंट करने पर पहले से अलग और बेहतर अनुभव होगा.

किसी इनकम को आईटीआर में भरना भूल गए? अब आपके पास क्या हैं विकल्प

आईसीआईसीआई बैंक कोरल RuPay क्रेडिट कार्ड में मिल रही सुविधाएं

  • कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर कार्डधारक को 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा (ईंधन को छोड़कर)
  • उपयोगिताओं और बीमा से जुड़ी पेमेंट पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा
  • एक साल में कार्ड से 2 लाख रुपये का खर्च करने पर 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ ही कार्डधारक को हर बार 1 लाख रुपये खर्च करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे मिलेगा (इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की अधिकतम सीमा 10,000 होगी)
  • देश में डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे के लाउंज में फ्री प्रवेश मिलेगा
  • BookMyShow पर मूवी टिकट बुकिंग पर मिलेगी विशेष छूट
  • कार्डधारक को 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा
  • 24×7 Concierge सेवाएं
Icici Securities Credit Card Icici Bank