/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/SKoKvk8626sbgtcGro1V.jpg)
ICICI Bank : आईसीआईसीआई बैंक के डिपॉजिटर्स को 50 लाख रुपये तक की बचत पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा (Freepik)
Latest Savings Account Interest Rates : एचडीएफसी बैंक के बाद अब प्रमुख प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है. आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के ब्याज में 0.25 फीसदी की कटौती की है. बैंक की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई. निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक का यह कदम उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी एचडीएफसी बैंक द्वारा इसी तरह के कदम की घोषणा के बाद उठाया गया है.
आईसीआईसीआई बैंक के डिपॉजिटर्स को 50 लाख रुपये तक की बचत पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की पेशकश के समान है. 50 लाख रुपये से अधिक जमा के लिए ब्याज दर 3.25 फीसदी होगा. आईसीआईसीआई बैंक की रिवाज्ड दरें 16 अप्रैल यानी आज से लागू हो गई हैं.
HDFC बैंक ने भी की थी कटौती
HDFC बैंक ने हाल ही में अपने बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की थी, जिससे अब नई दर 2.75 फीसदी रह गई है. यह कटौती 12 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाते पर 2.70 फीसदी ब्याज मिल रहा है, वहीं कुछ बैंकों में अभी भी 3 से 3.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
PSU बैंक : बचत खाते पर ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) : 2.70% से 3.00%
बैंक ऑफ बड़ौदा : 2.75%
बैंक ऑफ इंडिया : 2.75% से 2.90%
पंजरब नेशनल बैंक (PNB) : 2.70% से 2.75%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 2.80% से 3.00%
केनरा बैंक : 2.90% से 2.95%
इंडियन बैंक : 2.75% से 2.90%
प्राइवेट बैंक : बचत खाते पर ब्याज
ICICI Bank : 2.75% से 3.25%
HDFC Bank : 2.75% से 3.00%
एक्सिस बैंक : 3.00% से 3.50%
इंडसइंड बैंक : 3.00% - 7.00%
कोटक महिंद्रा बैंक : 3.00% - 4.00%
RBL Bank : 3.50% - 6.75%
IDFC फर्स्ट बैंक : 3.00% - 7.25%
येस बैंक : 3.00% - 7.00%
SFB : स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.50% - 7.50%
इथ्कवटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.00% - 7.80%
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.00% - 7.75%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 2.50% - 7.55%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 4.00% - 7.75%
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.50% - 8.00%
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक : 3.00% - 7.00%