/financial-express-hindi/media/post_banners/EFLEtPiwsuMnWRyeXU8j.jpg)
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग बोनांजा 2020 के तहत कई ऑफर्स लेकर आया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IG4oMtOh3Zm6f2XZs8az.jpg)
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग बोनांजा 2020 लेकर आया है. इसमें Zomato, OYO, Swiggy, Goibibo, Adidas समेत लगभग 4 लाख वेबसाइट या ऐप्स पर ट्रांजेक्शन के लिए ICICI की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने पर डिस्काउंट, कैशबैक के साथ अन्य ऑफर्स मिलेंगे. इंटरनेट बैंकिंग बोनांजा 7 फरवरी से शुरू हुआ है और 31 मार्च तक चलेगा.
इसका फायदा लेने के लिए आपको सबंधित वेबसाइट या ऐप पर पेमेंट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का ऑप्शन चुनना है. उसके बाद ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग के साथ बढ़ना होगा. फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड या अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी डालना है. डेबिट कार्ड की डिटेल्स आपको पूछे जाने पर देनी होंगी.
Zomato पर 25% का इंस्टैंट डिस्काउंट
इसमें Zomato पर खाना ऑर्डर करने पर आपको 25 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको जोमैटो की वेबसाइट या ऐप पर जाकर कम से कम 200 रुपये का ऑर्डर बुक करना है और ICICI की नेट बैंकिंग से भुगतान करते समय प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा Adidas की सिलेक्ट मर्चेंडाइज पर 60 फीसदी तक छूट मिलेगी. ICICI बैंक आपको OYO हॉटल की वेबसाइट या ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन पर 45 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट अधिकतम 3000 रुपये तक का मिलेगा. इसके लिए ट्रांजैक्शन की कोई न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं है.
बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने पर Goibibo पर घरेलू फ्लाइट की बुकिंग पर फ्लैट 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट 1200 रुपये का होगा. इसके अलावा Swiggy ऐप पर 25 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसमें आपको कम से कम 400 रुपये की खरीदारी करनी होगी. डिस्काउंट अधिकतम 125 रुपये का मिलेगा.
केवल 1 दिन में हो जाएगा डेथ क्लेम का सेटलमेंट, ICICI प्रूडेंशियल दे रही सुविधा
MakeMyTrip, Paytm पर भी ऑफर्स
MakeMyTrip के जरिए बस बुकिंग करने पर भी 10 फीसदी की छूट मिलेगी, जो 500 रुपये तक हो सकती है. इसमें मिनिमम बुकिंग 200 रुपये की करानी होगी. ICICI बैंक Paytm पर 2 मूवी टिकटों की बुकिंग पर 100 रुपये का फ्लैट कैशबैक भी दे रहा है. इसके अलावा अमेजन पर महीने में पहली ऑनलाइन खरीदारी पर 3 महीने की अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलेगी.