scorecardresearch

अब बिना कार्ड ICICI बैंक ATM से निकाल सकेंगे कैश, iMobile करेगा मदद; ये है प्रॉसेस

प्राइवेट क्षेत्र के ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश विदड्रॉल सर्विस लॉन्च की है.

प्राइवेट क्षेत्र के ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश विदड्रॉल सर्विस लॉन्च की है.

author-image
FE Online
New Update
ICICI Bank introduces ‘Cardless Cash Withdrawal’ through ATM using ‘iMobile’, know how you can use it

Image: Reuters

ICICI Bank introduces ‘Cardless Cash Withdrawal’ through ATM using ‘iMobile’, know how you can use it Image: Reuters

प्राइवेट क्षेत्र के ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश विदड्रॉल सर्विस लॉन्च की है. इसकी मदद से ग्राहक ICICI बैंक के किसी भी ATM से बिना डेबिट कार्ड कैश निकाल सकेंगे. यह सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगी. इस वक्त देश में बैंक के 15000 से ज्यादा ATM हैं. कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल के लिए ग्राहकों को बस iMobile ऐप पर एक रिक्वेस्ट डालनी होगी. ग्राहक प्रति ट्रांजेक्शन 20000 रुपये तक निकाल सकेंगे. यही लिमिट डेली ट्रांजेक्शन के लिए भी लागू है यानी एक दिन में 20000 रुपये से ज्यादा कैश बिना कार्ड के नहीं निकाला जा सकेगा. कार्डलेस कैश विदड्रॉल के फायदों में डेबिट कार्ड और ATM पिन की जरूरत न होना और सुरक्षित नकद निकासी शामिल हैं.

iMobile ऐप के जरिए कैसे निकलेगा कैश

  • iMobile ऐप पर लॉग इन कर 'सर्विसेज' पर जाएं और फिर ​'कैश विद्ड्रॉल एट ICICI बैंक ATM' चुनें.
  • निकाली जाने वाली धनराशि डालें, बैंक खाता संख्या चुनें और 4 डिजिट का अस्थायी पिन बनाएं व सबमिट करें.
  • इसके बाद आपको एक OTP आएगा.
  • ICICI बैंक ATM में जाकर कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल चुनें. मोबाइल नंबर, OTP, अस्थायी पिन और धनराशि डालें.
  • इसके बाद ATM से कैश मिल जाएगा.
Advertisment

ध्यान रखें कैश विद्ड्रॉल रिक्वेस्ट और OTP जनरेट होने के बाद अगले दिन आ​धी रात तक वैलिड रहेंगे.

डिजिटल इनोवेशंस के मामले में रहे हैं आगे

इस नई सुविधा की लॉन्चिंग पर ICICI बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने कहा कि बैंक अपनी शुरुआत से ही डिजिटल इनोवेशंस के मामले में आगे रहा है. कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल सुविधा ग्राहकों के लिए रोजमर्रा की जरूरत के लिए नकद निकासी का सुरक्षित और सुविधाजनक माध्यम बनेगा.

Icici Bank