scorecardresearch

ICICI बैंक ग्राहकों को दे रहा है सस्ते हवाई सफर का मौका, घरेलू उड़ानों पर 10% छूट का ऑफर

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 10 फीसदी छूट का ऑफर दे रहा है.

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 10 फीसदी छूट का ऑफर दे रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ICICI bank offer on booking domestic flights flat 10 percent discount available

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 10 फीसदी छूट का ऑफर दे रहा है.

अगर आप आने वाले दिन में घूमने का प्लान कर रहे हैं और हवाई सफर करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. ICICI बैंक अपने ग्राहकों को घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 10 फीसदी छूट का ऑफर दे रहा है. यह ऑफर इन उड़ानों की ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए यात्रा डॉट कॉम पर बुकिंग कराने पर मिलेगा. घरेलू उड़ानों पर अधिकतम 1200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर 29 मार्च 2021 तक मान्य रहेगा.

29 मार्च तक ले सकते हैं फायदा

इस ऑफर का फायदा 29 मार्च तक हर रविवार और सोमवार को उठाया जा सकता है. इसमें ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग में ICICINB का इस्तेमाल करना है. ऑफर के तहत न्यूनतम ट्रांजैक्शन 3,500 रुपये का होना चाहिए. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑफर में प्रति महीने एक यूजर एक बार बुकिंग कर सकता है. ऑफर केवल कन्फर्म बुकिंग पर लागू होगा. यह ऑफर ईएमआई पेमेंट ऑप्शन पर उपयुक्त नहीं है. वेबसाइट के मुताबिक, यात्रा और ICICI बैंक का यह मार्केटिंग प्रोग्राम ICICI बैंक ग्राहकों या कार्डधारकों के चुनिंदा सेट के लिए है.

Advertisment

ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक को बुकिंग करते समय ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग के तरीके का इस्तेमाल करना होगा. कहा गया है कि वेबसाइट बुकिंग वह होती हैं, जो यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जाती हैं या मोबाइल वेबसाइट के जरिए होती हैं. डिस्काउंट का फायदा ग्राहक यात्रा की वेबसाइट www.yatra.com पर ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ले सकते हैं.

Personal Loan: इन 5 बातों का रखें ख्याल, खारिज नहीं होगा पर्सनल लोन एप्लीकेशन

ग्राहकों को प्रोमो कोड फील्ड में ICICINB सब्मिट करना होगा. इंस्टैंट डिस्काउंट बैंक द्वारा शेयर की गईं योग्य BIN पर लागू है. अगर कार्ड की BIN सीरीज बैंक द्वारा यात्रा को दी गई वाली के साथ मेल नहीं खाती, तो कार्डधारक बैंक को संपर्क कर सकता है और बैंक को फैसला लेना होगा. इसके अलावा डिस्काउंट रद्द की गई टिकट या बुकिंग पर लागू नहीं होगा.

Yatra Com Icici Bank