/financial-express-hindi/media/post_banners/A1E0jKgB4gTArT7KLFXS.webp)
इस ऑफर में ब्रिटेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की बैंकिंग से जुड़ी हर जरूरत को ध्यान में रखा गया है.
ब्रिटेन में पढ़ने की चाह रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए ICICI Bank की यूके कंपनी ICICI Bank UK PLC ने ‘Home Vantage Current Account’ का ऑफर दिया है. इस ऑफर में ब्रिटेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की बैंकिंग से जुड़ी हर जरूरत को ध्यान में रखा गया है. इस ऑफर की सबसे खास बात ये है कि इस अकाउंट को खुलवाने के लिए ब्रिटेन में मौजूद होना अब जरूरी नहीं है. अब आप भारत में अपने घर में बैठकर भी इस खाते को खुलवा सकते हैं. यानी जब आप पढ़ाई के लिए ब्रिटेन पहुंचेंगे तो आप को बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं भी भागने या परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. होमवेंटेज चालू खाते के साथ ही छात्रों को वीज़ा डेबिट कार्ड भी दिया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल दुनिया में कहीं भी किया जा सकता है.
होमवेंटेज चालू अकाउंट भारतीय बैंकिंग सिस्टम के बचत खाते जैसा है. इस अकाउंट को खुलावाने के लिए छात्र ऑनलाइन या फिर ICICI Bank UK iMobile app के द्वारा आवेदन कर सकते हैं. यह पूरी तरह से एक डिजिटल प्रोसेस है. इसके लिए छात्रों को ICICI Bank की किसी शाखा में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. एक बार खाता खुलने के बाद छात्र इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डेबिट कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्रों डेबिट कार्ड को भारत या फिर ब्रिटेन के एड्रेस पर मंगवा सकते हैं.
ICICI Bank ने ब्रिटेन जाने वाले छात्रों की मदद के लिए एक ऐसे सिस्टम को विकसित किया है, जिसके जरिए छात्रों को अपनी जरूरतों के लिए न तो अलग-अलग जगह पर भागना पड़ेगा और न ही परेशान होना पड़ेगा. अब छात्र एक टच पर एजुकेशन लोन, ट्रैवल कार्ड, बैंक अकाउंट में लेन-देन समेत सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
ICICI Bank UK PLC के चीफ प्रताप सिंह ने कहा, “आईसीआईसीआई बैंक यूके एक दशक से ज्यादा समय से व्यक्तिगत, व्यावसायिक और कॉर्पोरेट बैंकिंग सर्विस के साथ प्रवासी भारतीयों की सेवा कर रहा है. हम आगे की शिक्षा के लिए यूके आने वाले भारचीय छात्रों की बैंकिंग जरूरतों को समझते हैं और उनके लिए बैंकिंग को आसान बनाने का प्रयास करते हैं.”
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी जा रही डिजिटल खाता खोलने की सुविधा से भारतीय छात्रों को ब्रिटेन के बैंकिंग सिस्टम में आसानी से प्रवेश मिल रहा है. 'होमवैंटेज चालू खाता' और वीज़ा डेबिट कार्ड से छात्रों को डेली लाइफ की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारा बैंक यूके में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों और भारत में उनके माता-पिता की विदेशी बैंकिंग जरूरतों को आसानी और सुरक्षित तरीके से पूरा करता है.
'होमवैंटेज चालू खाता' की खासियत
- यह पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया है
- छात्र भारत या यूके में ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं और खाते का विवरण तुरंत प्राप्त कर सकते हैं
- छात्रों भारत या यूके में अपने एड्रेस पर वीज़ा डेबिट कार्ड मंगवा सकते हैं.
- बैंक खाते को डिजिटल रूप से खोलने और एक्सेस करने की सुविधा 24/7 उपलब्ध रहेगी है
ऐसे तीन आसान से स्टेप में खुल जाएगा ये खाता.
1. मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें. आवेदक भारत या यूके ऐप स्टोर से आईसीआईसीआई बैंक यूके आईमोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या www.icicibank.co.uk पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें, मूल पासपोर्ट (भारतीय या ब्रिटिश) को स्कैन करें और आवेदन जमा करें. खाता तुरंत खोला जाएगा.
3. इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एक्टिव करें. एक बार खाता खुल जाने के बाद छात्र तुरंत इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को एक्टिव कर सकते हैं. कुछ दिनों में डेबिट कार्ड दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा.