/financial-express-hindi/media/post_banners/2OXwyd9x7jGYbmm4siRy.jpg)
Representational Image
Representational Imageजीवन बीमा उपलब्ध कराने वाली ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) कंपनी फास्ट ट्रैक क्लेम सेटलमेंट सर्विस 'क्लेम फॉर श्योर' (Claim for Sure) की पेशकश कर रही है. इस सर्विस के तहत कंपनी केवल एक दिन के अंदर डेथ क्लेम यानी मृत्यु दावे के निपटान का दावा कर रही है. इस पहल के जरिए ICICI प्रूडेंशियल बीमाधारक की मृत्यु से पैदा हुए वित्तीय तनाव को कम करने की कोशिश करना चाहती है.
'क्लेम फॉर श्योर' सर्विस के तहत ऐसी जीवन बीमा पॉलिसीज जो लगातार 3 सालों तक लगातार एक्टिव रही हों, उनमें डेथ क्लेम के मामले में किसी भी तरह की जांच की जरूरत नहीं है. वहीं ऐसी पॉलिसीज जिनमें क्लेम अमाउंट 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं है, वे इस पहल के तहत सेटलमेंट के लिए योग्य मानी जाएंगी. क्लेम करने वाले को इस फास्ट ट्रैक क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस का फायदा लेने के लिए सभी अनिवार्य दस्तावेज जमा करने होंगे.
जुलाई 2019 में हुई थी लॉन्च
क्लेम फॉर श्योर को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक इस सर्विस के अंतर्गत ICICI प्रूडेंशियल को 65 फीसदी डेथ क्लेम प्राप्त हुए हैं. इनमें से 99.4 फीसदी का निपटान एक दिन में किया गया है. वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक कंपनी द्वारा डेथ क्लेम सेटल करने का एवरेज टर्न अराउंड टाइम 1.67 दिनों का रहा. वित्त वर्ष 2018-19 में यह 2.34 दिनों का रहा था.
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98.6 फीसदी था और पूरे देश में 826.66 करोड़ रुपये के डेथ क्लेम सेटलमेंट किए गए. कंपनी ने 99 फीसदी दावों का निपटान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया.
New Tax System: PPF और सुकन्या समृद्धि स्कीम पर मिलती रहेगी टैक्स छूट, जानें कैसे
FY 2000-01 में शुरू किया था परिचालन
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, ICICI बैंक लिमिटेड और यूके की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2000-01 में परिचालन शुरू किया था. यह देश के निजी क्षेत्र की टॉप जीवन बीमा कंपनियों में आती है. ICICI प्रूडेंशियल NSE और BSE दोनों पर लिस्टेड है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us